रोहतक में गोलीबारी : खेड़ी महम में कार सवारों ने दिनदहाड़े चलाईं गोलियां, एक घायल

रोहतक जिले के खेड़ी महम गांव में दिनदहाड़े गाेलाबारी का मामला सामने आया है। गोली लगने एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए पीजीआई रेफर किया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं हमलावर युवक रिश्तेदार बताया जा रहा है।
वहीं घायल शमशेर के बेटे बलराम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गोली मारने वाला आरोपित उसकी रिश्तेदारी का ही है, जो मूलरूप रूप से सोनीपत के बिचपड़ी गांव का रहने वाला है। वहींं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित लोगों की भीड़ देखकर माैके पर कार छोड़कर वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन शमशेर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS