जैन ज्वैलर्स के मालिक पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

जैन ज्वैलर्स के मालिक पर फायरिंग, बाल-बाल बचे
X
घटना की सूचना मिलने के बाद गोकुल गेट पुलिस चौकी (police station) ने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल ज्वेलर्स पर फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल पाया है

रेवाड़ी। शहर के बजाजा बाजार में देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने जैन ज्वेलर्स के मालिक सचिन जैन जान पर फायरिंग (Firing) कर दी। घटना के वक्त सचिन के साथ उनके भाई पुनित भी थे। सयोग से गोली सचिन को नहीं लगी फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद गोकुल गेट पुलिस चौकी ने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल ज्वेलर्स पर फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल पाया है

जानकारी के अनुसार सोमवार रात सचिन अपनी दुकान बंद कर रहा था इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। संयोग से आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली सचिन को नहीं लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपितों ने सचिन व उसके भाई को निशाना बनाकर तीन राउंड फायरिंग की घटना को अजाम देने के बाद आरोपित बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए है।

Tags

Next Story