कैथल में ट्रक ड्राइवर पर फायरिंग : पेट में गोली लगने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, ऐसे बचाई जान

कैथल में ट्रक ड्राइवर पर फायरिंग : पेट में गोली लगने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, ऐसे बचाई जान
X
देवीलाल ने घायल अवस्था में अपने ट्रक को नहीं रोका और भगाता रहा। इसके बाद आगे चल रहे साथी ट्रक ड्राइवरों को इसकी जानकारी दी। वहीं, अन्य ट्रक ड्राइवरों ने उसे संभाला और उपचार के लिए कैथल के अस्पताल में पहुंचाया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही परिवार वाले भी पहुंच गए।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

कैथल के पूंडरी कस्बा कस्बा के निकट बदमाशों ने लूट के इरादे से ट्रक चालक को गोली मार दी। चालक को पीजीआई रोहतक भर्ती कराया गया है। इससे पूर्व बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को लूट के इरादे से रुकवाया और पिस्तौल दिखाकर रुपयों की मांग की। चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश की। इसी बीच बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली उसके पेट में जा लगी। गोली लगने के बाद भी उसने ट्रक को भगाया और अपनी जान बचाई। चालक की पहचान राजस्थान के बीकानेर निवासी करीब 37 वर्षीय देवीलाल के रूप में हुई है।

राजस्थान के बीकानेर के खेताराम ने बताया कि उसके ताऊ का लड़का देवीलाल ट्रक चालक है। रविवार रात वह यमुनानगर से ट्रक लेकर सिरसा जा रहा था। जब वह पूंडरी के निकट से जा रहा था तो सड़क पर चार-पांच लोग खड़े थे। उन्होंने ट्रक को रुकवा लिया। जब देवीलाल ने ट्रक रोका था उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया। युवकों ने पिस्तौल दिखाते हुए देवीलाल से कहा कि जो भी रुपये हैं वे दे दे, नहीं तो गोली मार देंगे। जिसके बाद देवीलाल ने मौका पाकर खिड़की बंद कर ली और ट्रक को भगाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान आरोपियों में से एक ने खिड़की खोलकर गोली चला दी। जो देवीलाल के पेट में जा लगी।

आरोपियों से बचने के लिए गोली लगने के बाद भी देवीलाल ने घायल अवस्था में अपने ट्रक को नहीं रोका और भगाता रहा। इसके बाद आगे चल रहे साथी ट्रक ड्राइवरों को इसकी जानकारी दी। वहीं, अन्य ट्रक ड्राइवरों ने उसे संभाला और उपचार के लिए कैथल के अस्पताल में पहुंचाया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही परिवार वाले भी पहुंच गए।

लूट के इरादे की थी पूरी तैयारी

खेताराम ने बताया कि आरोपियों ने लूट के इरादे से पूरी तैयारी की हुई थी। इसलिए सड़क पर कील या अन्य कोई नुकीली चीज डाल रखी थी। जिससे कि वहां से गुजरने वाले वाहन पेंचर हो जाएं और लूट की घटना को अंजाम दिया जा सके। देवीलाल के ट्रक से आगे चल रहा एक ट्रक के टायर भी पेंचर हो गए, लेकिन उसने ट्रक को नहीं रोका और चलाता रहा।

मामले के जांच अधिकारी पूंडरी पुलिस थाने के एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि उन्हें लूट की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story