रोहतक : IMT में ट्रक यूनियन कार्यालय के बाहर हुई फायरिंग, दो लोग घायल, मचा हड़कंप

रोहतक : IMT में ट्रक यूनियन कार्यालय के बाहर हुई फायरिंग, दो लोग घायल, मचा हड़कंप
X
दोनों घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज रोहतक। आईएमटी में स्थित ट्रक यूनियन के कार्यालय के बाहर वीरवार को बाइक पर आए हमलावरों ने 2 लोगों को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।


मामले के अनुसार, रामनिवास निवासी बलियाना और सुरेश निवासी पाक्समा ट्रक यूनियन कार्यालय के बाहर मौजूद थे। तभी बाइक पर दो युवक तेजी से आए और उनकी तरफ फायरिंग कर दी। इस दौरान सात आठ गोलियां चलाई गई। सुरेश और रामनिवास के पैरों में गोलियां लगी हैं। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को आसपास मौजूद लोगों ने पीजीआई भर्ती कराया।


वहीं] फायरिंग की सूचना मिलने पर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। अभी तक पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज नहीं किए हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story