कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रेडक्रास देगा फर्स्ट एड की ट्रेनिंग

नारनौल। महेंद्रगढ़ जिला में चल रहे कोचिंग सेंटरो में अब 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को रेडक्रास की ओर से प्रोफेशन फर्स्ट एंड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रमाण पत्र विद्यार्थियों के भविष्य में काम आएगा तथा जरूरतमंद लोगों के लिए आपातकालीन सेवाओं में भी सहायक सिद्ध होगा।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान डॉ जयकृष्ण आभीर ने बताया कि जिला में विभिन्न स्थानों पर जो कोचिंग सेंटर चल रहे हैं उन सभी में कोचिंग के साथ-साथ युवाओं को फर्स्ट ऐड की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एकेडमी में आने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवक / युवतियों का फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग के लिए पंजीकरण एकेडमी संचालक एडमिशन के साथ ही करें।
उन्होंने बताया कि भारतीय रेडकास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ एवं नई दिल्ली द्वारा 18 वर्ष से अधिक की उम्र के युवाओं को 4 दिवसीय फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग अनुभवी अधिकारियों / ट्रेनरों द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। ट्रेनिंग के बाद इन्हे भारतीय रेडकास सोसायटी नई दिल्ली से प्राप्त फर्स्ट एड का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र 3 साल के लिए वैध होता है। उन्होंने बताया कि यह प्रमाण-पत्र कंडक्टर लाइसेंस धारकों, विभिन्न कम्पनी फैक्ट्री में रोजगार करने व फर्स्ट एड होम नर्सिंग का लेक्चरर बनने के काम आएगा।
श्री आभीर ने बताया कि इसके अतिरिक्त किसी भी सरकारी / गैर सरकारी परिवहन विभाग में भी कंडक्टर लगने के लिए यह प्रमाण-पत्र काम में आता है। आधुनिक समय में फर्स्ट एड का ज्ञान होना बहुत जरूरी हैं और यह ज्ञान यदि विधार्थी पढाई के साथ-साथ ग्रहण कर ले तो अनेक लोगों का जीवन बचाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि अपने अधिनस्थ एकेडमी में आने वाले विधार्थियों का दाखिला करते समय ही फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग के लिए पंजीकरण करें। पंजीकरण के लिए हरियाणा रेडक्रॉस की ओर से 1180 रुपये फीस निर्धारित की गई है जो ऑनलाइन हरियाणा रेडक्रॉस डॉट ओआरजी भेजी जाती हैं और पंजीकरण के बाद रेडकास सैंट जॉन एम्बुलेंस (इण्डिया) 25-25 युवक / युवतियों का बैंच बनाकर यह ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग 4 दिनों की होती हैं जो युवा फर्स्ट एड के लेक्चरर बनना चाहते हैं उन्हें यह ट्रेनिंग आगे भी दी जाती हैं और 2 साल के बाद वह फर्स्ट एड का लेक्चरर बन जाता है जो रेडकास के साथ मिलकर जिले भर में फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग देकर सेवा के साथ-साथ आय का साधन भी अपना सकता है। उन्होंने बताया कि फर्स्ट होम नर्सिंग की ट्रेनिंग के संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए रेडकास सचिव श्याम सुन्दर के मोबाइल नंबर 8571856900 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS