पहले पूछा नाम, "जयभगवान" बोलते ही मार दी गोली, गंभीर

पहले पूछा नाम, जयभगवान बोलते ही मार दी गोली, गंभीर
X
गांव मिताथल निवासी जय भगवान खेतों में कार्य करने के बाद घर (House) जा रहा था। जब वह गांव मिताथल-धनाना नहर के रास्ते पर बने पुल पर पहुंचा तो अचानक दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक आए।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी। गांव मिताथल में खेतों में काम करके घर लौट रहे एक किसान को अज्ञात बाइक सवार युवकों ने गोली (Gun Shot) मार दी। हैरानी की बात यह है कि पहले हमलवारों ने किसान का नाम पूछा और उसके बाद उसकी तरफ गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली युवक की बाजू से होकर निकल गई। आरोपित घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार गांव मिताथल निवासी जय भगवान खेतों में कार्य करने के बाद घर जा रहा था। जब वह गांव मिताथल-धनाना नहर के रास्ते पर बने पुल पर पहुंचा तो अचानक दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक आए। उनमें से एक युवक बाइक से नीचे उतरा और जयभगवान नाम पूछा।

उसने हां की तो आरोपित ने उस पर गोली चला दी। गोली उसकी बाजू से होकर निकल गई। गोली लगते ही आरोपित वहां से फरार हो गए। गोली लगने के बाद वह जमीन पर बैठ गया और परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद परिजन ख्ेात में पहुंचे और उसको उपचार के लिए अस्पताल ले आए। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story