करोड़ों रुपये से IMT खरखौदा में पहली कंपनी शुरू, लगाई जाएंगी कई यूनिट, युवाओं को मिलेगा रोजगार

हरिभूमि न्यूज : खरखौदा ( सोनीपत )
नीलगिरी ग्रुप ने साहसिक पहल करते हुए आईएमटी खरखौदा में प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन की पहली यूनिट लगाते हुए कंपनी की शुरूआत की है। पहले चरण में कंपनी ने यहां पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कंपनी यहां पर इस तरह की कई यूनिट लगाएगी। पहले चरण में यहां पर 65 लोगों को रोजगार मिला है, जबकि इसके कंपनी का टारगेट है कि यहां वे अपनी कई यूनिट लगाएंगे व करीब 300 युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगे। ताकि आईएमटी मैन्युफैक्चरिंग हब बन पाए।
जानकारी के मुताबिक आईएमटी खरखौदा में सबसे अधिक जमीन मारूति सुजुकी कंपनी की है, जो कि 900 एकड़ जमीन है। मारूति सुजुकी कंपनी के बाद अगर किसी एक ग्रुप के पास इंडस्ट्रियल प्लॉट है, तो वे नीलगिरी ग्रुप के पास है। खरखौदा आईएमटी में नीलगिरी ग्रुप के पास सबसे अधिक इंडस्ट्रियल प्लांट है। नीलगिरी ग्रुप मुख्य साइट पर अपना ऑफिस भी बना रही है। कई जगह पर निर्माण कार्य चले हुए हैं। आईएमटी में जो मशीनें तैयार की जा रही हैं, उन मशीनों की मांग भारत ही नहीं विदेशों में भी है। अभी तक यहां से 18 मशीनें बेची जा चुकी है। उत्तर भारत में नीलगिरी की इन मशीनों की अच्छी खासी पहचान एवं छाप भी है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में विशेष मांग
प्लास्टिक इंजेक्शन मोलडिंग मशीनों की सबसे अधिक मांग ऑटोमोबाइल सेक्टर में हैं। वैसे बोतल के ढक्कन से लेकर प्लास्टिक से बनने वाली हर मशीनों का निर्माण खरखौदा में होने लगा है। किसी भी मैन्युफेक्चिरंग कंपनी की वेंडर कंपनियों में इन मशीनों की बहुत अधिक व्यवस्था होती है।
28 को हुआ था कंपनी का उद्घाटन
28 अगस्त को खरखौदा आईएमटी में मारूति कंपनी के प्लांट की आधारशिला रखी गई थी, इसी दौरान नीलगिरी ग्रुप की प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन की हरियाणा में पहली यूनिट खरखौदा में लगी और इसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ व भाजपा सांसद धर्मबीर व रमेश कौशिक की उपस्थित में हुआ था।
आईएमटी में सुविधाएं न होने से उद्योगपतियों को परेशानी
करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर कंपनियों ने अपना कारोबार खरखौदा में शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक खरखौदा में बिजली, पानी, सीवरेज की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी सामने आ रही है। किसी भी कंपनी के लिए बिजली जान मानी जाती है, जनरेटर से कंपनी का खर्च अधिक बढ़ता है। इसलिए आईएमटी में उद्योगपतियों को बिजली संकट सता रहा है।
खरखौदा आईएमटी में करीब 150 करोड़ रुपए का निवेश
नीलगिरी ग्रुप संचालक मुकेश गोयल का कहना है कि खरखौदा आईएमटी में करीब 150 करोड़ रुपए का निवेश उन्होंने किया है, करीब 65 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया है, तीन अन्य यूनिटों का निर्माण कार्य भी चला हुआ है। मारूति की सभी वेंडर कंपनियों के साथ साथ हाऊसहोल्ड व प्लास्टिक से बनने वाले सभी वस्तुओं के लिए यहां पर मशीनें बनाई जाएगी। उनकी मशीनें देश ही नहीं विदेशों में भी जाएगी। हरियाणा की इस तरह की पहली यूनिट उन्होंने लगाई है। खरखौदा आईएमटी में नीलगिरी ग्रुप द्वारा सबसे पहले एचएसआईआईडीसी की सुविधाओं पर भरोसा रखते हुए यहां पर कंपनी की शुरूआत की है। आने वाले समय में उनका 300 युवाओं को नौकरी देने का टारगेट है और करीब 200 करोड़ रुपए का सालाना टर्न ओवर का अनुमान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS