Chaudhary Devi Lal University में एलएलबी और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की पहली काउंसलिंग 10 नवंबर को

हरिभूमि न्यूज : सिरसा
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal University) के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स में स्नातकोत्तर तथा एलएलबी प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की पहली काउंसलिंग 10 नवंबर को होगी। वर्ष 2020 -21 के प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 9 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दाखिला फीस ऑनलाइन जमा होगी।
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश गहलावत ने बताया कि जो आवेदक विश्वविद्यालय के एमए ,एमएससी तथा एलएलबी प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं उनकी 10 नवंबर को पहली काउंसलिंग होगी। इसमें सफलता हासिल करने वाले वद्यिार्थी 12 नवंबर तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। दूसरी काउंसलिंग 13 नवम्बर को होगी और सफल विद्यार्थी 15 नवंबर तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं।
गहलावत ने बताया कि 16 नवंबर को तीसरी काउंसलिंग होगी और सफल विद्यार्थी 17 नवंबर तक फीस जमा करवा सकेंगे। 17 नवंबर को ही सभी विभागों को अपने खाली सीटों का विवरण देना होगा और यह वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद 17 नवंबर से 22 नवंबर तक दाखिला पोर्टल खुला रहेगा विद्यार्थी अपना परिणाम अपलोड करने के साथ साथ नए सिरे से भी आवेदन कर सकेंगे। 23 तारीख स्पेशल काउंसलिंग होगी और इस में भाग लेने वाले सफल वद्यिार्थी 24 से नवंबर तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। 23 नवंबर के बाद कोई भी दाखिला नहीं होगा। प्रो. गहलावत ने बताया कि 18 नवंबर से प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी इस संबंध में एकेडमिक कैलेंडर को भी फाइनल कर दिया गया है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 मार्च 2021 से 4 अप्रैल 2021 तक होंगी। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल 2021 से दूसरा सेमेस्टर आरंभ होगा प्रारंभ होगा।
परिणाम घोषित
वहीं चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने एमएससी (गणित) रिअपीयर, एमएससी (भौतिक विज्ञान) के छठे सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही बीसीए, एलएलबी छठे सेमेस्टर फुल व रिअपीयर का परिणाम भी घोषित हो चुका है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुल्तान सिंह ने बताता की एमबीए दसवे, बीपीएड तथा डीपीएड के चौथे सेमेस्टर, बीए (सामान्य) व पंजाबी ओनरस, बीए अर्थशास्त्र ओनरस के छठे सेमेस्टर, एमए (अर्थशास्त्र) के दसवें, बी लिब द्वितीय सेमेस्टर तथा शास्त्री तृतीय वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी शेष कोर्सेज का परिणाम भी वश्विवद्यिालय जल्दी ही यूनिवर्सिटी वेबसाइट उपलब्ध होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS