Dengue Cases : डेंगू से रोहतक में पहली मौत, 15 दिन से भर्ती नर्स ने दम तोड़ा

Dengue Cases : डेंगू से रोहतक में पहली मौत, 15 दिन से भर्ती नर्स ने दम तोड़ा
X
नर्सिंग ऑफिसर इंदू 28 साल की थी और 15 दिन से भर्ती थी। लगातार इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधर नहीं हुआ। जिले में इस सीजन में डेंगू के मौत का यह पहला मामला है।

Rohtak News : रोहतक में डेंगू (Dengue) जानलेवा हो गया है। पीजीआईएमएस (PGIMS) की नर्सिंग ऑफिसर की डेंगू के कारण मौत (Death) हुई है। नर्सिंग ऑफिसर इंदू 28 साल की थी और 15 दिन से भर्ती थी। लगातार इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधर नहीं हुआ। जिले में इस सीजन में डेंगू के मौत का यह पहला मामला है।

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और अलर्ट हो गया है। बता दें कि श्रीनगर कॉलोनी के रहने वाली इंदू पीजीआईएमएस में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थी। उनकी ड्यूटी फिलहाल ब्लड बैंक में थी। इंदू को करीब 15 दिन पहले डायरिया हुआ था। डायरिया इतना भयानाक था कि बॉडी फलूड चला गया। इसके बाद इंदू को डेंगू हो गया। उसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के बाद भी सुधार नही हुआ। हालत इतनी खराब हुई कि इंदू का ब्रेन डेड हो गया। इसके बाद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

अब तक डेंगू के 204 मरीज

जिले में डेंगू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। अब तक जिले में डेंगू के 204 मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज 167 केस अगस्त में मिले हैं। सितंबर के 8 दिनों में 18 नए मरीज मिल चुके हैं। फोगिंग चल रही है, एंटी लारवा एक्टिविटी चल रही है, लेकिन डेंगू के मरीज रुकने का नाम नहीं ले रहे।

ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में बोले Dushyant Chautala : माइनर से लिफ्टिंग कर उचाना कलां के पुराने जलघर में आएगा नहरी पानी

Tags

Next Story