Panchayat Election in Haryana : पहले फेज के नौ जिलों में 2607 सरपंच, 25968 पंचों के लिए वोटिंग जारी, आज ही आएंगे नतीजे

Haryana Panchayat Election : हरियाणा के नौ जिलों में पहले चरण के पंच व सरपंच पदों के लिए बुधवार से मतदान जारी है। प्रदेश के 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता अपने मताधिकाार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 6019 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिनमें 2607 सरपंच और 25,968 पंच चुनने के लिए मतदान किया जाएगा। मतदान सुबह सात से जारी है शाम छह बजे तक होगा तथा ई-डैशबोर्ड से मतदाता घर बैठे चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों पोर्टल पर देख सकते हैं। मतदान के बाद तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिला परिषद और पंचायत समिति के पहले चरण का चुनाव 30 अक्टूबर को हो चुका है।यमुनानगर में 40 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए
यमुनानगर जिले में 40 सरपंच व 2612 पंच सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं। जिले में सरपंचों के 490 व पंचों के 3841 पद हैं। कई गांवों में केवल पंचों का ही चुनाव होगा। बिलासपुर में सबसे ज्यादा आठ सरपंच व 514 पंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं। सबसे कम जगाधरी ब्लाक में केवल एक पंचायत सर्वसम्मति से चुनी गई हैं।
जींद जिले की 300 पंचायतों में से 281 में 756163 मतदाता 281 सरपंचों व 2176 पंचों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में 16 पंचायतें निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं, जबकि चाबरी, भिड़ताना तथा गांव रोजखेडा सहित तीन ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया हुआ है। जिले में बनाए 882 मतदान केंद्र, 149 संवेदनशील, 224 अतिसंवेदनशील बूथ हैं।
कैथल जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 के अंतर्गत सरपंच पद के 23 उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। सर्वसम्मति से चुनी गई प्रत्येक पंचायत को विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। खंड कलायत के 2 गांवों कोलेखां से सज्जन कुमार को तथा शिमला में रामचंद्र को सर्वसम्मति से सरपंच पद के चुना गया है। पूंडरी ब्लॉक के एक गांव डुलियाणी में अरुण कुमार को, राजौंद खंड के 2 गांवों बिरथे बाहरी में रीना देवी तथा फरीबाद में अनिल कुमार को सर्वसम्मति से सरपंच हेतू चुन लिया गया है। इसी तरह सीवन खंड के 4 गांवों हरनौला में राजवंत, कच्ची पिसोल में सरजीत कौर, नग्गल में रणजीत कौर तथा पिसोल में करनैल सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया है। गुहला खंड के सबसे अधिक 12 गांवों में सरपंच पद हेतू सर्वसम्मति से चुना गया है, जिसमें गांव भाटिया में गीता रानी, बिच्छियां में समीना देवी, चाबा में राजिन्द्र कौर, छन्ना जटान में मनजीत कौर, गुरु नानक नगर में जीत सिंह, खेड़ी दाबन में स्वर्ण सिंह, लालपुर में सर्वजीत सिंह, लण्डाहेड़ी में अकविंद्र कौर, मैंगड़ा में रामफल, नंदगढ़ में जसपाल सिंह, सिहाली में भजन कौर तथा थेह मुकेरियां हरमगन सिंह को सर्वसम्मति सरपंच के लिए चुना गया है। कैथल खंड के दो गांवों देवीगढ़ में बतेरी देवी तथा पट्टी डोगर में सोमनाथ को सर्वसम्मति से सरपंच के लिए चुना गया है।
भिवानी जिले में 312 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें 312 सरपंच पद व 3211 पंच सदस्य के पद है। इनके से 18 सरपंच निर्विरोध चुने जा चुके है तथा दो नवंबर को 294 सरपंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा। जिला में पंच सदस्य के कुल 3211 पद है जिनमें से 2237 पंच सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके है तथा 100 पंच सदस्य सीट से कोई नामांकन प्राप्त नहीं होने के कारण ये सीट रिक्त रहेंगी।
झज्जर जिले में पंच पद के कुल 2639 में से 1756 उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन हो चुका है वहीं सरपंच पद पर भी चार ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चयन हुआ है। जिले के सभी 754 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में सरपंच पद के लिए 1216 व पंच पद के लिए 1742 प्रत्याशी मैदान में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS