Rohtak में पहले एक साथ बैठकर पी शराब फिर युवक की हत्या कर शव ड्रेन में फेंका

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
कस्बा सांपला के गांव गिझी में बीती रात कुछ युवकों ने शराब पीने(Drinking Alcohol) के बाद एक युवक की हत्या( Killing) कर दी और आरोपित उसका शव (Dead body) ड्रेन में फेंककर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय सतवीर की लाश ड्रेन में मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि वह बीती रात चांद, मोनू, विनोद, रिंकू के साथ बैठकर शराब पी रहा था। जिसके बाद साथ विनोद और सतबीर का किसी बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपितो ने मिलकर सतबीर की हत्या कर दी और शव फेंक कर फरार हो गए। पुलिस काे घटनास्थल के पास ही बीयर और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल भी मिली है तो मृतक की चप्पलें भी मिली है। थाना प्रभारी कुलबीर सिंह का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS