पहले लिखे लव लेटर, फिर दर्ज करवाया बलात्कार का मामला

पहले लिखे लव लेटर, फिर दर्ज करवाया बलात्कार का मामला
X
एडीएसजे डॉ. गगनगीत कौर की कोर्ट ने युवक समेत उसके भाई और मां को आरोपमुक्त किया है। आरोपित पक्ष की तरफ से कोर्ट मेें एडवोकेट पुष्प राज सिंह पेश हुए।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

नजफगढ़ की युवती ने पहले अपने प्रेमी को लव लेटर लिखे। फिर प्रेमी ने शादी कर ली तो उस पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया। प्रेमी ने कोर्ट में लव लैटर दिखाए तो युवती मुकर गई। लेकिन एक्सपर्ट की रिपोर्ट ने बताया कि लेटर युवती ने ही लिखे हैं। एडीएसजे डॉ. गगनगीत कौर की कोर्ट ने युवक समेत उसके भाई और मां को आरोपमुक्त किया है। आरोपित पक्ष की तरफ से कोर्ट मेें एडवोकेट पुष्प राज सिंह पेश हुए।

नजबगढ़ की युवती ने 2 दिसम्बर 2017 को महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि वह रोहतक में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती थी। 2015 में उसकी मुलाकात शहर के एक रेस्टोरेंट में राेहतक के ही रहने वाले युवक से हुई। युवती ने आरोप लगाया कि युवक उसे शहर के एक होटल में ले गया, जहां उसे कोई नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके न्यूड फोटो उतारे और वीडियो बनाई। इसके आधार पर युवक उसे ब्लैकमेल कर सम्बंध बनाता रहा। इस दौरान युवक ने नवम्बर 2017 में शादी कर ली। युवती को पता चला तो वह युवक की शादी में उसके घर पर पहुंची। जहां युवक के भाई और उसकी मां ने उसके साथ मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया। महिला थाना पुलिस ने युवक समेत उसके भाई और मां के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया।

इस दौरान आरोपित के अधिवक्ता पुष्प राज सिंह ने कोर्ट में युवती द्वारा युवक को लिखे हुए लव लेटर दिखाए। युवती कोर्ट में मुकर गई कि यह लेटर उसने नहीं लिखे। इसके बाद एक्सपर्ट ने शिकायत की कॉपी पर किए हस्ताक्षर से लव लेटर की लिखावट का मिलान किया। जिसके बाद एक्सपर्ट ने युवती द्वारा ही लैटर लिखे जाने की पुष्टि की। इसके अलावा कोर्ट में न्यूड फोटो और वीडियो से सम्बंधित कोई सबूत पेश नहीं किया गया।

Tags

Next Story