मछली पालन : बेरोजगार युवकों को मत्स्य पालन विभाग द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

Kurukshetra News : जिला मत्स्य अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य किसान विकास एजेंसी कुरुक्षेत्र सुरेंद्र ने कहा कि विभाग द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण पंचायती तालाबों को पट्टे को लेकर मछली पालन का कार्य करने पर प्रथम वर्ष की पट्टा राशि खर्च विभागीय नियमानुसार 50 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से अथवा वास्तविक पट्टा राशि खर्च का 50 फीसदी में से जो भी कम हो अनुदान प्रदान किया जाता है तथा इसमें विभागीय सीमा 2 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 1 लाख रुपए है।
उन्होंने कहा कि इसके पश्चात द्वितीय वर्ष तथा आगामी वर्षों की पट्टा राशि पर भी 25 फीसदी की दर से अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके साथ-साथ अधिसूचित पानियों में मछली पकड़ने के अधिकारों की नीलामी पर भी नीलामी राशि का 50 फीसदी या अधिकतम 3 लाख रुपए अनुदान के रुप में प्रदान किया जाएगा। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के मत्स्य किसानों द्वारा जाल की खरीद पर 50 फीसदी या अधिकतम 10 हजार रुपए अनुदान प्रदान किया जाएगा। निजी भूमि में मछली पालन का कार्य करने पर एक हेक्टेयर क्षेत्र इकाई जिसकी परियोजना लागत 11 लाख रुपए है पर 60 फीसदी की दर से अनुदान राशि अधिकतम 6.60 लाख रुपए विभाग द्वारा प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों को विभाग द्वारा 5 दिवसीय प्रशिक्षण भी निशुल्क प्रदान करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को 1 हजार रुपए भत्ता तथा 200 रुपए एकमुश्त किराया भी प्रदान किया जाएगा। विभाग द्वारा आगामी 5 जून से 9 जून 2023 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस प्रशिक्षण हेतु एवं अनुदान संबंधी अधिक जानकारी के लिए जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय (राजकीय मत्स्य बीज फार्म कैंप) ज्योतिसर या फिर मोबाइल नंबर 80597-82782 व 99965-56024 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Jind : दहेज उत्पीडन से आहत महिला छत से कूदी, मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS