मत्स्य पालन विभाग अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को देगा 10 दिन का प्रशिक्षण, 100 रुपये भत्ता भी प्रतिदिन मिलेगा

मत्स्य पालन विभाग अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को देगा 10 दिन का प्रशिक्षण, 100 रुपये भत्ता भी प्रतिदिन मिलेगा
X

मत्स्य पालन विभाग की ओर से अनुसूचित जाति के बेरोजगार व्यक्तियों को योजना स्कीम फॉर द वेलफेयर आफ शेड्यूल कास्ट फैमिली इन फिशरीज के तहत अनुसूचित जाति के बेरोजगार व्यक्तियों को 10 दिन का मत्स्य प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रार्थी अपना प्रार्थना पत्र सरल पोर्टल के माध्यम से दे सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति प्रार्थना पत्र देकर 23 जून से मत्स्य प्रशिक्षण ले सकते हैं। जिला मत्स्य अधिकारी अनिता दहिया ने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले व्यक्तियों को प्रशिक्षण के दौरान 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मछली पालन के लिए पट्टे पर लिए गए तालाबों पर वित्तीय सहायता दी जाती है। प्रथम वर्ष पट्टा राशी 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अथवा वास्तविक पट्टा राशी का 50 प्रतिशत दोनों में से जो भी कम हो तथा जिसकी अधिकतम सीमा 2 हेक्टेयर तक है। यह अनुदान पंचायती तालाब पर केवल अनुसूचित जाति के लिए है। इसी प्रकार जाल खरीद पर अनुदान के लिए मत्स्य पालकों को 20 हजार रुपए की खरीद पर 50 प्रतिशत या 10 रुपए जो भी कम हो अनुदान देने की व्यवस्था है।

अधिसूचित पानियों में मछली पकडऩे के ठेके पर अनुदान स्वीकृत कुल बोली का 50 प्रतिशत अथवा 3 लाख रुपए जो भी कम हो अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायती तालाब की पट्टा राशि पर वित्तीय वर्ष व आगामी वर्ष के अनुदान के लिए पट्टा राशि का 25 प्रतिशत या 25 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर जो भी कम हो अनुदान प्रदान किया जाएगा। यह अनुदान पंचायती तालाब पर केवल अनुसूचित जाति के लिए है। उन्होंने सभी अनुसूचित जाति के लोगों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Tags

Next Story