हिसार : यूनियन बैंक लूट मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार, कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडलिस्ट निकला मास्टरमाइंड

हिसार : यूनियन बैंक लूट मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार, कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडलिस्ट निकला मास्टरमाइंड
X
आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 8 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से लूट की राशि में से 2 लाख 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

हिसार में सीआर लॉ कॉलेज के समीप दिनदहाड़े 5 युवकों के हथियार के बल पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 16 लाख 19 हजार रुपये की लूट के मामले में एसटीएफ ने पांच आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया है। बैंक लूट का मास्टरमाइंड कॉमनवेल्थ जूनियर जूडो का स्वर्ण पदक विजेता सोनी छाबा निकला। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह तथा एसटीएफ के एसपी सुमित कुमार ने संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में इस बात का खुलासा किया है।

पकड़े गए आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 8 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से लूट की राशि में से 2 लाख 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार सोनी को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोनी से लूट की राशि में से 60 हजार रुपये की नकदी तथा बैंक गार्ड से लूटी गई 12 बोर की बंदूक बरामद की है।

पकड़े गए अन्य आरोपितों में जींद के गांव खरकरामजी निवासी सोनू, सोनीपत के गांव चिडाना निवासी विकास को अम्बाला के गांव काकडु पुल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोनू से लूट की 60 हजार रुपये की नकदी बरामद की है जबकि विकास से 40 हजार रुपये की बरामदगी की गई है। बैंक लूट के अन्य आरोपितों में सोनीपत के गांव सेहरी का रहने वाला नवीन तथा हांसी के निकट के गांव भाटला निवासी प्रदीप हैं। नवीन से लूटी गई राशि में से 20 हजार रुपये की नकदी तथा विकास सेे 90 हजार रुपये की नकदी के अलावा एक अवैध पिस्तौल बरामद किया गया है। नवीन व विकास को गुजवि के पास से अरेस्ट किया गया।

यह था मामला

बता दें कि 18 अप्रैल को सीआर लॉ कॉलेज परिसर में स्थित यूनियन बैंक में डकैती डालते हुए पांच बदमाश दिनदहाड़े हथियार के बल पर 16 लाख 19 हजार से अधिक की नकदी लूट ले गए थे। बदमाशों ने महज 5 से 7 मिनट के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान बदमाशों ने बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट भी की थी। जाते हुए बदमाश बैंक कर्मचारियों तथा वहां मौजूद खाताधारकों के मोबाइल फोन छीनकर राजगढ़ की तरफ फरार हो गए थे। हालांकि मोबाइल फोन उन्होंने बीच रास्ते में फेंक दिए थे।

सोनी ने जुलाई 2017 में जीता था गोल्ड

जूनियर केटेगरी के कॉमनवेल्थ जूडो खेल में सोनी जुलाई 2017 में इंग्लैंड के बहामास स्वर्ण पदक जीता था। उसने 73 किलोग्राम वर्ग में भाग लेते हुए अपने सभी मुकाबले जीते थे। सोनी इससे पहले जूनियर, सब जूनियर, स्टेट और नेशनल चैम्पियनशिप में कई मेडल ला चुका था। इस समय सोनी खेल कोटे से आईटीबीटी में सिपाही पद पर तैनात है। सोनी अपराध जगत में क्यों मुड़ा, पुलिस इस बारे छानबीन कर रही है। सोनी अग्रोहा के निकट के गांव नंगथला का रहने वाला है। खेल के लिए वह पांच साल पहले हिसार की नवदीप कॉलोनी में किराये का कमरा लेकर प्रेक्टिस करता रहा था। सबसे पहले उसका चयन वर्ष 2012 में स्पीड नर्सरी में हुआ था। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने उन्हें एचएयू के जूडो नर्सरी में दाखिला दिलवाया। इसके एक साल बाद ही सब जूनियर नेशनल में उन्होंने गोल्ड जीता। कुछ समय बाद सोनी ने महाबीर स्टेडियम में कोच निर्मल सैनी के पास जूडो का अभ्यास करना शुरू किया। सोनी का बड़ा भाई भी इंटरनेशनल जूडो खिलाड़ी है। भाई को देखकर वह बचपन से ही जूडो की ओर प्रेरित था।

Tags

Next Story