सतलोक आश्रम संचालक रामपाल सहित पांच बरी, इस मामले में आया फैसला

हिसार: बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट से जुड़े मामले में अदालत ने आश्रम संचालक रामपाल समेत 5 आरोपितों को बरी कर दिया है। इस मामले में आरोपित रामपाल व राजेन्द्र फिलहाल कस्टडी में हैं वहीं विजेंद्र व बलजीत जमानत पर थे। एक अन्य आरोपित ओमप्रकाश हुड्डा की मौत हो चुकी है।
सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आश्रम में छानबीन की थी। इस दौरान टीम को आश्रम से प्रतिबंधित दवाइयं बरामद हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आश्रम संचालक रामपाल व 4 अन्यों पर ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
उल्लेखनीय है कि बरवाला के सतलोक आश्रम में नवंबर 2014 में पुलिस और आश्रम अनुयायियों के बीच हिंसक झड़प, आगजनी हुई थी जिसमें आश्रम के पांच अनुयायी की मौत हो गई थी। अनुयायियों की मौत मामले में आश्रम संचालक रामपाल सहित 22 को आजीवन कारावास की कैद भी हो चुकी है, जबकि देशद्रोह के मामला अदालत में विचाराधीन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS