डिप्टी स्पीकर पर हमले के मामले में पांच गिरफ्तार, विरोध में धरने पर बैठे किसान, पुलिस ने की यह तैयारी

डिप्टी स्पीकर पर हमले के मामले में पांच गिरफ्तार, विरोध में धरने पर बैठे किसान, पुलिस ने की यह तैयारी
X
सिरसा के एसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक उनको 14-15 वीडियो मिले हैं, जिनमें देखकर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। अब तक करीबन दर्जनभर लोगों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में बीते रविवार को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर पथराव के मामले में पुलिस ने पांच किसानों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के विरोध में किसानों ने वीरवार को बरनाला रोड स्थित भूमणशाह चौक पर जाम लगा दिया। इस दौरान किसानों की पुलिस कर्मचारियों के साथ झड़प भी हुई, लेकिन किसान चौक से नहीं हटे। पुलिस ने मौके की स्थिति को भांपते हुए चौक के निकट भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। दोपहर होते होते सभी किसान संगठन एकजुट हो गए और भूमणशाह चौक से एसपी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। यहां किसानो ने धरना लगाया और फैसला लिया कि 17 जुलाई को किसानों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदेशभर के किसान सिरसा जुटेंगे।

एसपी बोले: पांच काबू, दर्जनभर की पहचान

उधर, सिरसा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान साहब सिंह पुत्र गुरमिंद्र सिंह निवासी खैरपुर सिरसा, बलकार सिंह पुत्र लखबीर सिंह ,निक्का सिंह पुत्र साहब सिंह,बलकौर सिंह पुत्र हरगोबिंद सिंह निवासी गांव फग्गू जिला सिरसा व दलजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव रंगा जिला सिरसा के रुप में हुई है। आरोपियों को सिरसा अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक उनको 14-15 वीडियो मिले हैं, जिनमें देखकर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। अब तक करीबन दर्जनभर लोगों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन को देखते हुए सिरसा में पुलिस की तीन कंपनियां आई हैं। इसके अलावा चार कंपनियों को रेंज में स्टैंड बाई रखने के लिए लिखा गया है।

Tags

Next Story