Rewari : कंपनी से बर्खास्त पांच सौ कर्मचारियों ने की धरने और प्रदर्शन की घोषणा

हरिभूमि न्यूज: रेवाड़ी
औद्योगिक क्षेत्र बावल की असाही इंडिया कम्पनी में पिछले 15-20 सालों से नौकरी कर रहे 500 से अधिक अस्थाई कर्मचारियों को जहां नियमित किए जाने की उम्मीद बंधी हुई थी, वहीं उनकी उम्मीद उस समय टूट गई, जब कंपनी प्रबंधकों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। माना जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण यह छंटनी की गई है।
पिछले एक पखवाड़े से अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ संघर्ष कर रहे कर्मचारियों ने शनिवार को गांव सुठानी के खेल मैदान में एक महत्वपूर्ण सभा की। जिसमें निर्णय लिया गया कि 6 जुलाई को कंपनी के गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलन को लेकर 7 सदस्यीय समिति गठित की गई। जिसका प्रधान लक्ष्मीनारायण को नियुक्त किया गया। उन्होंने संघर्ष की घोषणा करते हुए कहा कि वे 15-20 साल से कंपनी के लिए पसीना बहा रहे थे। हमने अपनी सारी जवानी कंपनी के नाम कर दी। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी नौकरी स्थायी हो जाएगी। लेकिन कंपनी ने उनके साथ धोखा किया। अब वे कहीं नौकरी करने लायक भी नहीं हैं। इस मौके पर सतबीर, रतिराम, मुकेश, ओमपाल, संजय, महेंद्र, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS