उजड़ गया परिवार : हरियाणा के पलवल में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, चार को जहर देकर व्यक्ति खुद फंदे पर लटका

हरियाणा के पलवल जिले के औरंगाबाद गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। 4 की मौत जहर से व एक ने फांसी का फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। मरने वालों में घर का मुखिया, उसकी पत्नी व तीन बच्चे शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी में परिवार के मुखिया ने ही परिवार के 4 सदस्यों को जहर देकर मारने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना का ग्रामीणों को तब पता चला जब घर का दरबाजा नहीं खुला तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मरने वालों की पहचान नरेश (33 साल), आरती (30), संजय (7) भावना 9 व रविता (11) के रुप में हुई है। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS