पांच राज्यों को थी गैंगस्टर रामवीर की तलाश, एसटीएफ ने ऐसे किया गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था

पांच राज्यों को थी गैंगस्टर रामवीर की तलाश, एसटीएफ ने ऐसे किया गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था
X
अभी तक आरोपित के खिलाफ 120 एफआईआर सोनीपत पुलिस को मिल चुकी है, हालांकि और भी एफआईआर होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

पांच राज्यों का वांछित सोनीपत एसटीएफ के काबू आया है। चीन की अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर एटीएम कार्ड क्लोन करके ठगी करने के आरोपित को काबू किया गया। अभी तक आरोपित के खिलाफ 120 एफआईआर सोनीपत पुलिस को मिल चुकी है, हालांकि और भी एफआईआर होने का अंदेशा जताया जा रहा है। आरोपित को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेगी। बता दें कि हत्या के एक मामले में वांछित आरोपित रामवीर निवासी बरहाना झज्जर को गिरफ्तार किया था, लेकिन जब उसकी जानकारी निकाली तो पुलिस को पता चला कि आरोपित पर 50 हजार रुपये का इनाम भी है।

एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक सतीश देशवाल ने बताया कि झज्जर में पांच सितंबर को रंगदारी नहीं देने पर शराब ठेकेदार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के इस मामले में झज्जर के थाना दुजाना क्षेत्र के गांव बरहाना के रामवीर को भी नामजद किया था। इस मामले में आरोपित रामवीर फरार चल रहा था। डीजीपी ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

रामवीर पर 120 अभियोग दर्ज

रामवीर अंतर्राज्यीय गैंगस्टर है। उस पर हरियाणा के साथ ही उत्तर प्रदेश,दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में 120 मामले दर्ज है। उसके खिलाफ आइटी एक्ट, धोखाधड़ी, हत्या, छेड़छाड़, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी, शराब तस्करी, डकैती, पुलिस मुठभेड़ और धोखाधड़ी से वाहन चोरी के मामले दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों की पुलिस लगी हुई थीं। एसटीएफ अभी यह पता लगा रही है कि वह कितने मामलों में वांछित था। एसटीएफ के पास 120 मामलों की एफआइआर आ चुकी हैं, जिनमें वह नामजद है। अभी करीब सौ मामलों में रामबीर के संलिप्त होने की जानकारी एसटीएफ को मिली है।

पांच राज्यों में संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर रामवीर को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ 120 एफआइआर हमको प्राप्त हो गई हैं, वहीं कई राज्यों से जानकारी प्राप्त की जा रही है। उसको शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान उससे कई बड़ी घटनाओं की जानकारी मिलने की उम्मीद है। सतीश देशवाल, जिला प्रभारी, एसटीएफ, सोनीपत।


Tags

Next Story