मां भीमेश्वरी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंची 5 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

मां भीमेश्वरी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंची 5 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
X
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को तालाब से बाहर निकाला तथा मामले की जानकारी लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल लाया गया।

झज्जर : बेरी के मां भीमेश्वरी मंदिर मेले में दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में मंदिर परिसर स्थित तालाब की मिट्टी छंटाई रस्म के दौरान एक पांच वर्षीय बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान शिवांगी पुत्री रामसिंह निवासी गांव पिलवा, जिला अलवर, राजस्थान के तौर पर हुई है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को तालाब से बाहर निकाला तथा मामले की जानकारी लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल लाया गया।

यहां पुलिस को दिए बयानों में मूल रूप से राजस्थान के कोटकासिम के रहने वाले करतार पुत्र प्रेम सिंह ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों में धौड़ गांव में रह रहा है। उसके साथ उसकी नातिन शिवांगी भी पिछले दो वर्षों से यहीं रह रही थी। मंगलवार की सुबह वह अपनी पत्नी रेखा व नातिन शिवांगी के मां भीमेश्वरी मंदिर में माता के दर्शनों के लिए गया था। दर्शनों के बाद जब वे मंदिर परिसर में तालाब की मिट्टी छंटाई की रस्म निभा रहे थे तो श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते शिवांगी उन्हें दिखाई नहीं दी। इसके बाद शिवांगी की खोज की गई। जब वह कई देर तक नहीं मिली तो उन्होंने मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरों की मदद ली।

बाद में पता चला कि शिवांगी का पांव मिट्टी छंटाई रस्म के दौरान फिसल गया था और वह तालाब में डूब गई। बाद में लोगों की मदद से शिवांगी के शव को बाहर निकाला गया। मामले के जांच अधिकारी जयपान सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Tags

Next Story