कॉटन मिल में भड़की आग, लाखों का सामान राख

कॉटन मिल में भड़की आग, लाखों का सामान राख
X
शहर के कनीना रोड स्थित कुंज कॉटन मिल में जनरेटर (Generator) में शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी से आग भड़क गई। पलभर में ही मिल में रखी कॉटन ने आग पकड़ ली।

हरिभूमि न्यूज. भिवानी/चरखी दादरी। शहर के कनीना रोड स्थित कुंज कॉटन मिल में जनरेटर में शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी से आग भड़क गई। पलभर में ही मिल में रखी कॉटन ने आग पकड़ ली। फायर ब्रिगेड (fire brigade) की दो गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिल में रखी सैकड़ों क्विंटल कपास राख हो गई। मिल मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

वीरवार दिन में कनीना रोड स्थित कुंज कॉटन मिल में जनरेटर में शार्ट सर्किट से निकली एक चिंगारी से अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने सैकड़ों क्िंवटल कपास को अपनी आगोश में ले लिया।

आग लगते ही मिल में भगदड़ मच गई। पहले मजदूरों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर आग तेज से फैलती गई। इसके बाद मजदूरों ने भागकर जान बचाई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल की दो गाडि़यां मिल में पहुंची तथा आग बुझाने का काम शुरू किया गया। करीब दो घंटे में आग पर कंट्रोल पाया गया, मगर जब तक सैकड़ों क्विंटल कॉटन जलकर राख हो चुकी थी।

मिल मालिक कृष्ण मकड़ानिया ने बताया कि जनरेटर चल रहा था। जनरेटर की तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया तथा एक चिंगारी कॉटन में जा गिरी। जिसके कारण कॉटन में आग भड़क गई। आग के कारण मिल में रखी लाखों रुपये की कॉटन राख हो गई।

कृष्ण ने बताया कि इन दिनों कॉटन खरीद का काम जोरों से चल रहा है। मिल में हजारों क्विंटल कॉटन रखी थी। उन्होंने बताया कि आग से उनको लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।




Tags

Next Story