गुरुग्राम - मानेसर क्षेत्र में फ्लिपकार्ट अपना सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र करेगा स्थापित

चण्डीगढ़। हरियाणा राज्य औद्योगिक और आधारभूत अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) ने फ्लिपकार्ट समूह को 140 एकड़ जमीन आवंटित की है, जिस पर फ्लिपकार्ट पातलीहाजीपुर, मानेसर में 3 मिलियन वर्ग फीट के कवर क्षेत्र के साथ एशिया में आपूर्ति करने के लिए अपने सबसे बड़े आपूर्ति केंद्र को स्थापित करेगा। एचएसआईआईडीसी के चेयरमैन तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की अध्यक्षता में कार्यकारी अधिकार प्राप्त समिति की बैठक में इस आवंटन को मंजूरी दी गई।
खुल्लर ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनियों से वेयरहाउसिंग की बढ़ती मांग को देखते हुए, एचएसआईआईडीसी ने मानेसर के पातलीहाजीपुर में 285 एकड़ क्षेत्र में वेयरहाउसिंग हब स्थापित किया है। उन्होंने आगे बताया कि भूमि को 3.09 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की कीमत पर आवंटित किया गया है और सभी बुनियादी सुविधाएं फ्लिपकार्ट समूह द्वारा स्थापित की जाएंगी। यह परियोजना क्षेत्र में आगे के निवेश को गति प्रदान करेगी और यह हरियाणा के लिए एक प्रतिष्ठित परियोजना होगी।
बैठक में फ्लिपकार्ट समूह के प्रतिनिधि ने बताया कि वे अगले 3 से 5 वर्षों में उक्त भूमि में एक लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करेंगे, जिसमें 5 मिलियन वर्ग फीट का कुल निर्मित क्षेत्र होगा तथा इसे 2 से 3 चरणों में विकसित किया जाएगा। परियोजना का पहला चरण वर्ष 2022 तक चालू होगा।
राज्य में 12000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे
पार्क के समग्र विकास में 3500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने की संभावना है और इससे राज्य में 12000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। इससे विक्रेताओं, एमएसएमई, महिला उद्यमियों के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा। इसी प्रकार, फ्लिपकार्ट राज्य में विक्रेताओं, एमएसएमई और किराना के साथ घनिष्ठता से जुडऩे और उन्हें बाजार का अवसर प्रदान करने में सक्षम होगा। नाइट फ्रैंक इस परियोजना के लिए फ्लिपकार्ट के सलाहकार हैं।
पूरे देश में 1,20,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है
फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि फ्लिपकार्ट की आपूर्ति श्रृंखला में केंद्रित निवेश ई-कॉमर्स में विश्वास बनाने में मदद करने वाले ग्राहक अनुभव के लिए सदा ही महत्वपूर्ण रहा है। आज हमारा नेटवर्क देश में सबसे मजबूत आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्को में से है, जो हर महीने 40 मिलियन से अधिक डिलीवरी कर रहा है और पूरे देश में 1,20,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है। हम इस बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और राज्य के लाखों विक्रेताओं व एमएसएमई के लिए नए आजीविका के अवसरों तथा नौकरियों का सृजन करते हुए बाजार के अवसरों का निर्माण करना जारी रखेंगे।
हरियाणा में फ्लिपकार्ट के पास पहले से ही 12 आपूर्ति श्रृंखला परिसंपत्तियां हैं, जिसमें बड़े उपकरणों के लिए, मोबाइल, परिधान सहित किराना और फर्नीचर के लिए आपूर्ति श्रृंखला शामिल हैं। वर्तमान में कंपनी हरियाणा में अपनी आपूर्ति श्रृंखला में 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है और लाखों अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS