रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, निजी अस्पताल का कर्मचारी और मोबाइल दुकान संचालक गिरफ्तार

हरिभूमि. न्यूज रेवाड़ी
कोरोना संक्रमण के बीच तेजी से रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कालाबाजारी बढ़ गई हैं। शनिवार देर शाम सीएम फ्लाइंग गुरुग्राम की टीम ने रेवाड़ी शहर के मॉडल टाउन में एक मोबाइल शोरूम पर छापा मारकर एक रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया है। साथ ही मोबाइल शोरूम से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवक सोनू से पूछताछ करने के बाद पायलट चौक पर एक निजी अस्पताल में कार्यरत राहुल नाम के एक कर्मचारी को भी काबू किया है। इंजेक्शन 23 हजार की कीमत पर बेचा जा रहा था। अस्पताल का कर्मचारी मोबाइल दुकान संचालक को इंजेक्शन लाकर देता था और उसके जरिये ही बेच देता था। दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। मॉडल टाउन थाना में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस पूरी चेन को काबू करने के लिए आरोपित राहुल को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
ग्राहक तैयार कर सोनू के पास भेजता था
इस पूरी चेन में राहुल अहम कड़ी है। राहुल अस्पताल में कार्यरत होने के कारण उसे आसानी से इंजेक्शन मिल जाता था और वह इंजेक्शन को सोनू के पास रखकर चला जाता था। ग्रहक तैयार करने के बाद राहुल ही फोन कर सोनू को ग्रहक को इंजेक्शन देने को बोलता था। राहुल के तार गुरुग्राम और दिल्ली से जुड़े हो सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS