पतंजलि के नाम से नकली घी बिकने की शिकायत पर फूड सेफ्टी विभाग ने की छापेमारी

बराड़ा ( अंबाला )
करियाने की दुकानों पर पतंजलि ( Patanjali) के नाम से नकली देसी घी ( fake ghee ) की बिक्री की अशंका के चलते फूड सेफ्टी विभाग ( food safety department ) के अधिकारियों ने बराड़ा में छापेमारी की। दुकान में रखे घी के पैकट सैंपल के लिए गए। टीम ने राजौली रोड स्थित दो दुकानों से घी के तीन सैंपल लिए। टीम ने सुंदरलाल-सुनील कुमार की दुकान से एक किलो व आधे किलो की पंतजलि घी की पैकिंग व नरेन्द्र सुपर स्टोर से आधा किलो पतंजलि देसी घी का एक पैकेट सैंपल के लिए लिया।
छापेमारी कर रही टीम में डॉ. राजीव कुमार, डॉ. एमडी शर्मा व डॉ. बलविंद्र व अन्य शामिल थे। बताया जा रहा है कि टीम के साथ पतंजलि कंपनी की ओर से आए लोग भी साथ में थे। डॉ. राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि पतंजलि के अधिकारियों को बराड़ा में कंपनी के नाम पर नकली घी बिकने की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर बराड़ा में छापेमारी की कार्रवाई की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS