पेपर लीक मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार, कोचिंग सेंटर से छात्रों की सूची लेकर करता था उगाही

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
एसटीएफ ने पेपर साल्वर गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित कोचिंग सेंटर्स से संपर्क कर छात्रों के मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क करता था। वह कई कंप्यूटर लैब में भी साझीदार है। आरोपित अमित कुमार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में निरीक्षक के पद पर रोहतक में कार्यरत है। इस मामले में अभी तक 26 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पेपर साल्वर गैंग के मुख्य हैकर पलवल के गांव अतरचटा के राज सिंह को एसटीएफ सोनीपत की टीम प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि वह रोहतक के कलानौर के रहने वाले अमित कुमार के लगातार संपर्क में रहा था। वह अमित के साथ मिलकर 2017 से पेपर साल्वर गैंग से जुड़ा था। राजसिंह से मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने बुधवार रात को अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अमित कुमार ने एसटीएफ को बताया कि वह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में निरीक्षक है। वह पेपर साल्वर गैंग के साथ करीब छह कंप्यूटर लैब में पार्टनर था।
वह राजसिंह के साथ ही साल्वर गैंग के मुख्य आरोपित दिल्ली पुलिस के सिपाही रोबिन से भी जुड़ा था। अमित का मुख्य कार्य सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर कोचिंग सेंटर से प्राप्त करना था। उसके बाद उनसे संपर्क किया जाता था। वह सरकारी नौकरी की गारंटी देकर रुपयों की वसूली करके गैंग के मुख्य सदस्यों तक पहुंचाता था।
तीन दिन के रिमांड पर
पेपर साल्वर गैंग के एक और सदस्य अमित कुमार को रोहतक से गिरफ्तार किया गया है। उसको न्यायालय में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। - सतीश देशवाल, जिला प्रभारी, एसटीएफ सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS