Hisar में फूड सेफ्टी टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

Hisar में फूड सेफ्टी टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
X
टीम ने अलग-अलग दुकानों (Shops) से रसगुल्ले, पेड़े व देसी घी के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभाग की कार्रवाई के चलते घी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।

हिसार। फूड एंड सेफ्टी टीम ने शुक्रवार को शहर के नागोरी गेट एरिया में ताबड़तोड़ छापेमारी। इस दौरान टीम ने अलग-अलग दुकानों (shops) से रसगुल्ले, पेड़े व देसी घी के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला (Laboratory) में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभाग की कार्रवाई के चलते घी विक्रेताओं (Ghee sellers) में हड़कंप मच गया और शटर गिराकर इधर-उधर खिसक गए।

जानकारी के अनुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंदर सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने नागोरी गेट में देसी घी व मिठाई विक्रेताओं के यहां छापेमारी की। छापेमारी के चलते घी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। टीम ने गुलाब सिंह चौक एरिया की 5 दुकानों से देसी घी, रसगुल्ला व पेड़े के सैंपल लिए हैं। टीम ने श्याम देसी घी स्टोर 6, सिंगला देसी स्टोर व बंसल देसी घी स्टोर दो-दो, शंकर स्वीट्स से पेड़े तथा बीकानेर स्वीट्स से रसगुल्ला का एक-एक सैंपल लिया है। सभी सेंपलों को सील बंद कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags

Next Story