अंबाला की चर्च में यीशू मसीह की मूर्ति खंडित करने वालों की फुटेज सार्वजनिक, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

हरिभूमि न्यूज. अंबाला
अंबाला की ऐतिहासिक होली रेडीमर कैथोलिक चर्च के बाहर लगी प्रभु यीशू मसीह की मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने सार्वजनिक कर दी है। पुलिस ने आरोपी की सूचना देने के लिए लोगों से आग्रह किया है ताकि सामाजिक भाईचारे को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वाले ऐसे आरोपियों को पकड़ा जा सके।
पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद अब आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीआईए- वन, सीआईए- टू के साथ अंबाला छावनी एसएचओ के नेतृत्व में संयुक्त जांच टीम गठित की है। एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि एसओसी से सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए हैं। फुटेज में 2 लड़कों को रात्रि लगभग एक बजे चर्च की परिसर दीवार पर स्थापित प्रतिमा को तोड़ते हुए देखा गया है। पुलिस अधीक्षक नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पहचान के लिए आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक की गई हैं। इनकी सूचना देने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा।
यह था मामला
अंबाला कैंट के डूरंड रोड स्थित होली रेडीमर कैथोलिक चर्च में क्रिसमस की रात डेढ़ बजे शरारती तत्वों ने यीशू मसीह की मूर्ति को खंडित कर दिया था। चर्च के मुख्य गेट पर ही यीशू मसीह की मूर्ति थी। इस मूर्ति के चारों ओर कांच का फ्रेम था। शरारती तत्वों ने पहले फ्रेम को तोड़ा। इसके बाद मूर्ति को खंडित कर दिया गया। चर्च के सामने तो कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था लेकिन आरोपी साथ वाली सड़क पर लगे कैमरों में कैद हो गए।
इस चर्च को अंग्रेजों ने 1848 में बनवाया था। यह गॉथिक स्टाइल में बनवाई गई है। उस समय इसके प्रिस्ट इटली के कैपूसिन फादर विनेंस थे। बाद में 1908 में इस चर्च का दोबारा से निर्माण किया गया। तीन मंजिला इस चर्च में दूसरी मंजिल पर श्रद् धालुओं के लिए प्रेयर की व्यवस्था है। इसकी उपरी मंजिल पर तीन घंटियां है जिनकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनवाई देती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS