फुटबॉलरों ने युवाओं को दिए टिप्स : लोवा खुर्द गांव पहुंचा स्पेन के 20 फुटबॉलरों का दल

फुटबॉलरों ने युवाओं को दिए टिप्स : लोवा खुर्द गांव पहुंचा स्पेन के 20 फुटबॉलरों का दल
X
गांव लोवा खुर्द स्पोर्ट्स क्लब की ओर से अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दुल्हेड़ा, बहादुरगढ़, नूना माजरा, खेड़ी जट, इंडूज क्लब, लोवा खुर्द स्पोर्ट्स सहित आधा दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया।

मनीष कुमार. बहादुरगढ़। कुश्ती-कबड्डी का गढ़ माने जाने वाले झज्जर जिले में कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां फुटबॉल का काफी क्रेज है। इन गांवों से कई बड़े फुटबॉलर निकल चुके हैं। विदेशी फुटबॉलर भी यहां युवाओं को टिप्स देने आते हैं। इसी कड़ी में स्पेन के 20 फुटबॉलरों का एक दल गांव लोवा खुर्द में पहुंचा। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों और खेल प्रेमियों द्वारा स्पेनिश खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया। फूल माला और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

इस उपलक्ष्य में गांव लोवा खुर्द स्पोर्ट्स क्लब की ओर से अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दुल्हेड़ा, बहादुरगढ़, नूना माजरा, खेड़ी जट, इंडूज क्लब, लोवा खुर्द स्पोर्ट्स सहित आधा दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पूर्व इंडिया कोच रोहित पाराशर, व अरुपदास ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। ग्राम प्रधान विनोद, कमेटी प्रधान नरेश, कोच सुदर्शन, लाला मास्टर, विक्की, टेकराम, रामचंद्र, नरेश, प्रमील, युवराज व विपिन आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बेहतर प्रदर्शन के बल पर दुल्हेड़ा की टीम ने बाजी मारी। वहीं लोवा खुर्द स्पोर्ट्स क्लब की टीम दूसरे स्थान पर रही। विजेताओं को सम्मानित किया गया। स्पेन के अलवेरो ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की।

इस दौरान स्पेन के खिलाड़ियों ने यहां के युवाओं को आवश्यक टिप्स दिए। अपना अनुभव सांझा किया और युवाओं की प्रतिभा की सराहना की। इसके साथ ही ये आश्वासन भी दिया कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं का जल्द ही स्पेन के क्लब एथलेटिको मेड्रिड के लिए ट्रायल लिया जाएगा। कमेटी प्रधान नरेश ने कहा कि स्पेन से आए खिलाड़ियों ने हमारे युवाओं को टिप्स दिए। प्रत्येक टीम में स्पेन के भी कुछ खिलाड़ी शामिल किए गए थे। स्पेन के खिलाड़ियों के साथ खेलकर निश्चित ही यहां के युवाओं को अच्छा अनुभव मिला है।


बहादुरगढ़। प्रतियोगिता में विजयी हुई दुल्हेड़ा की फुटबॉल टीम।

Tags

Next Story