आईटीआई में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका, 5 से 16 नवंबर तक कर सकेंगे आनलाइन आवेदन

हरिभूमि न्यूज : कैथल
आईटीआई में दाखिला (Admission in ITI) लेने के लिए फार्म भरने से वंचित रहे विद्यार्थी भी नया फार्म भरकर आईटीआई में दाखिला ले सकेंगे। ऐसे विद्यार्थियों (students) को अब विभाग ने एक ओर अवसर दिया है। कौशल विकास एवं उद्योग प्रशिक्षण विभाग (Skill Development and Industry Training Department) ने दाखिला से वंचित रहे विद्यार्थियों को फिर से फार्म भरने में दाखिला प्रक्रिया में भाग लेने का मौका दिया है। इसके लिए विभाग ने चौथी और काउंसलिंग काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी किया है। यह दोनों काउंसलिंग पूर्व की तीन काउंसलिंग की तरह ऑनलाइन ही होंगी।
ऑनलाइन फार्म करने के लिए अभ्यर्थी 5 नवंबर से 16 नवंबर तक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह आवेदन पांचवें राउंड में शामिल किए जाएंगे। ऑनलाइन का चौथा राउंड का कार्य 6 से 16 नवंबर तक किया जाएगा। 6 नवंबर को पोर्टल पर खाली सीटों का विवरण अपलोड किया जाएगाञ इसके बाद आवेदक 6 से 8 नवंबर तक अपनी च्वाइस को बदल कर सकेंगे ।10 नवंबर को चौथे राउंड की काउंसलिंग के लिए मेरिट सूची कम सीट अलॉटमेंट जारी की जाएगी। 10 से 12 नवंबर को मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच की जाएगी। इस कार्य के लिए किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी राजकीय या प्राइवेट आईटीआई में आने की आवश्यकता नहीं है। 10 से 14 नवंबर तक अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन फीस भरने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 16 नवंबर तक सभी दाखिला पाने वाले अभ्यर्थियों की सीट कंफर्मेशन का कार्य किया जाएगा।
पांचवें राउंड की काउंसलिंग में पहले से आवेदन कर चुके सभी अभ्यर्थियों के साथ-साथ 5 से 16 नवंबर के बीच आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाएगा। पांचवें राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार 17 से 26 नवंबर तक किया जाएगा। पोर्टल पर चौथे राउंड में खाली रहने वाली सीटों का विवरण अपलोड होगा। अभ्यर्थी 17 से 19 नवंबर तक अपनी च्वाइस को बदल सकेंगे। इसके उपरांत को विभाग द्वारा पांचवीं मेरिट सूची कम सीट अलॉटमेंट अपलोड की जाएगी। इसके तुरंत बाद की 20 से 22 नवंबर तक सभी राजकीय व प्राइवेट आईटीआई द्वारा अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की ऑनलाइन जांच की जाएगी। जो आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 20 तारीख से ही एसएमएस या दूरभाष के माध्यम से फीस भरने को लेकर संदेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन फीस जमा करवाने का कार्य 24 नवंबर तक किया जाएगा। इसके उपरांत विभाग द्वारा पोर्टल के माध्यम से 20 से 26 नवंबर तक चयनित अभ्यर्थियों को सभी संस्थानों में एनरोल्ड करने का कार्य किया जाएगा।
गौरतलब है कि जिले में 9 राजकीय आईटीआई चलाए जा रहे हैं तो वहीं 10 प्राइवेट आईटीआई भी चलाए जा रहे हैं। सभी आईटीआई में करीब 5000 विद्यार्थियों के दाखिला की सीटें हैं। हालांकि अभी तक हुई 3 काउंसलिंग में राजकीय आईटीआई की करीब 40 से 50% सीटें भर चुकी हैं लेकिन प्राइवेट आईटीआई में दाखिला की स्थिति बहुत ही खराब है। कई प्राइवेट आईटीआई ने तो अभी तक दाखिले को लेकर अपना खाता भी नहीं खुला है। आई टी आई में रिक्त सीटों को लेकर कि विभाग ने यह फैसला लिया है।
राजकीय आईटीआई कैथल के प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी सतीश कुमार मच्छाल ने बताया कि दाखिले से वंचित विद्यार्थियों को दाखिला लेने का सुनहरी मौका है। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक फार्म नहीं भरे थे, वे विद्यार्थी 5 से 16 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करते हुए आईटीआई में दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में नाममात्र फीस में तकनीकी कोर्स करते हुए विद्यार्थी आईटीआई पास कर आसानी से सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में रोजगार हासिल कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS