रोहतक मंडल में पहली बार हाउसिंग स्कीम का ड्रा इलेक्ट्रॉनिक मोड में हुआ, 1018 फ्लैट आवंटित

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
राज्य सरकार की अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत शहर में एचएल रेजीडेंसी द्वारा विकसित की जा रही अफोर्डेबल गु्रप स्कीम में 1018 फ्लैटों के अलॉटमैंट के लिए ड्रा आयोजित किया गया। रोहतक मंडल क्षेत्र में पहली बार किसी हाउसिंग स्कीम का ड्रा इलेक्ट्रोनिक मोड में शत प्रतिशत वर्चुअल तरीके से किया गया। रोहतक एसटीपी दिलबाग सिंह की अध्यक्षता में, एसडीएम भूपेंद्र सिंह व जिला नगर योजनाकार मोहन सिंह की मौजूदगी में एचएल सिटी के सभागार में ई-ड्रा का आयोजन किया गया।
ई-ड्रा में सबसे पहले एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने ऑनलाइन लॉग-इन किया और उसके बाद डीटीपी व एसटीपी ने लॉगइन प्रक्रिया को पूर्ण किया। फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले बुजुर्ग आवेदक देवेंद्र कुमार ने बटन दबाकर ई-ड्रा की प्रक्रिया का पूरा किया।
एचएल रेजिडेंसी द्वारा योजना के द्वितीय चरण में 1018 फ्लैटों के लिए आवेदन मांगे गए थे। कुल 1234 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। ई-ड्रॉ की पूरी प्रक्रिया को एचएल सिटी के यू-ट्यूब और फेसबुक पेज पर लाइव भी किया गया था। इस मौके पर एचएल रेजीडेंसी के एमडी राकेश जून, सीए बिजेंद्र जिंदल, एडवोकेट रविंद्र कौशिक व बीडीपीओ युद्धवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS