तीन महीने में पहली बार पीजीआई में 100 से कम कोरोना मरीज

तीन महीने में पहली बार पीजीआई में 100 से कम कोरोना मरीज
X
शनिवार को पीजीआई में कुल 90 मरीज भर्ती थे जबकि बेड की संख्या 466 है। 23 ऐसे मरीज हैं जो अब भी वेंटीलेटर पर सांस ले रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

कोविड कंट्रोल होता नजर आ रहा है। मार्च के बाद अब जून में पहली बार पीजीआई में 100 से कम मरीज भर्ती हैं। पिछले महीने के शुरुआती दौर तक हालात ये थे कि पीजीआई में मरीज र्भी करने से मना कर दिया था। ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी। अब पिछले 20 दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या घटी है। शनिवार को पीजीआई में कुल 90 मरीज भर्ती थे जबकि बेड की संख्या 466 है। 23 ऐसे मरीज हैं जो अब भी वेंटीलेटर पर सांस ले रहे हैं।

कोविड से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले छह दिनों में 125 नए मरीज मिले जबकि 664 कोराना वायरस को हराकर घर गए। रिकवरी रेट 96.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है। 5.78 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि अब तक 227939 डोज दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 19517 डोज दी गई हैं। फ्रंटलाइन वर्कर को 10997 डोज, 18 से 44 आयु वर्ग में 31605 डोज, 45 से 60 आयु वर्ग में 77555 डोज लगाई जा चुकी है। डॉ. त्रेहान ने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 88763 डोज लगाई जा चुकी है। शनिवार को कोविशिल्ड की 822 तथा को-वैक्सीन की 705 डोज लगाई गई।

Tags

Next Story