बिजली निगम में एक और फर्जीवाड़ा : फर्जी वाउचर पर एलडीसी व डिविजनल अकाउंटेंट ने निकाले लाखों रुपये, ऑडिट करने में जुटी टीम

बिजली निगम में एक और फर्जीवाड़ा : फर्जी वाउचर पर एलडीसी व डिविजनल अकाउंटेंट ने निकाले लाखों रुपये, ऑडिट करने में जुटी टीम
X
आरोपियों के खिलाफ कुछ दिन पहले बिलासपुर सर्कल के कार्यकारी अभियंता की शिकायत पर भी बिलासपुर थाना में मामला दर्ज हो चुका है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

बिजली निगम में फर्जी वाउचर से लाखों रुपये निकालने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने बिजली निगम सर्कल जगाधरी के एक्सईएन की शिकायत पर एलडीसी राघव वधावन व डिविजनल अकाउंटेंट योगेश लांबा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपितों के खिलाफ कुछ दिन पहले बिलासपुर सर्कल के कार्यकारी अभियंता की शिकायत पर भी बिलासपुर थाना में मामला दर्ज हो चुका है।

बिजली निगम जगाधरी सर्कल के एक्सईएन भूपिंदर सिंह ने शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एलडीसी राघव वधावन तथा बिलासपुर कार्यालय में तैनात डिविजनल अकाउंटेंट योगेश लांबा ने बिजली निगम के साथ षड्यंत्र रच कर फर्जी वाउचर से निगम के अकाउंट से लाखों रुपय निकाल लिए। उन्होंने बताया कि मामले में बिजली निगम को कितने रुपये का चूना लगाया गया है इसका अभी तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है।

पूरे फर्जीवाड़े का पता लगाने के लिए बिजली निगम की टीमें ऑडिट करने में लगी है। ऑडिट के बाद ही कितने पैसों में हेराफेरी हुई है इसका पता लग पाएगा। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपितों ने निगम के अकाउंट से करीब 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 120 बीए 409 व 420 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गौरतलब है कि करीब पांच दिन पहले बिलासपुर बिजली निगम सर्कल के कार्यकारी अभियंता नीरज कुमार की की शिकायत पर उक्त आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है। जिसमें जांच जारी है।

Tags

Next Story