पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा : HSSC ने 84 अभ्यर्थियों की लिस्ट पंचकूला पुलिस को सौंपी, 29 पहले हो चुके गिरफ्तार

पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा : HSSC ने 84 अभ्यर्थियों की लिस्ट पंचकूला पुलिस को सौंपी, 29 पहले हो चुके गिरफ्तार
X
फर्जीवाड़ा कर पुलिस में भर्ती होने वाले युवाओं पर लगातार पुलिस शिकंजा कसने की मुहिम अभी भी जारी है। पंचकूला पुलिस की एसआईटी ( sit team ) टीम हरियाणा पुलिस भर्ती ( haryana police bharti ) फर्जीवाड़े में मामले में लगातार शिकंजा कसती जा रही है।

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़

फर्जीवाड़ा कर पुलिस में भर्ती होने वाले युवाओं पर लगातार पुलिस शिकंजा कसने की मुहिम अभी भी जारी है। पंचकूला पुलिस की एसआईटी ( sit team ) टीम हरियाणा पुलिस भर्ती ( haryana police bharti ) फर्जीवाड़े में मामले में लगातार शिकंजा कसती जा रही है। मामले में 29 युवाओं की गिरफ्तारी के बाद भी कार्रवाई जारी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) लगातार फर्जीवाड़ा करने वाले युवाओं की सूचना पुलिस को दे रहा है। अब एक बार फिर से एचएसएससी ( hssc ) ने एक लंबी चौड़ी सूची पंचकूला पुलिस को सौंपी है। पूरे मामले में 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कमीशन ने पुलिस को अब 84 की सूची पुलिस को सौंपी है। पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में पांच मामले अभी तक दर्ज हुए हैं।

बताया जा रहा है कि प्रदेशभर के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में पुलिस अपनी कार्रवाई को तेज करने की तैयारी में हैं। पंचकूला पुलिस एसीपी जांच टीम में जरूरत के हिसाब से कुछ अन्य लोगों को शामिल कर सकते हैं। पुलिस में भर्ती होने के लिए काम करने वाले रैकेट के सदस्यों द्वारा हर बात का तोड़ निकाला गया था। यहां की बायोमीट्रिक, आंखे स्कैन हो जाने के बाद भी असली उम्मीदवार के स्थान पर किस तरह से फर्जीवाड़ा कर दूसरे युवकों को बैठाया जाएगा,उसकी व्यवस्था की जाती थी। जांच पड़ताल के दौरान हर रोज नईं परतें खुल रहीं हैं। यहां पर उल्लेखनीय है कि इस फर्जीवाड़े के लिए सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले युवा भी शामिल है।

संदिग्धों की जानकारी पुिलस से साझा कर रहे 

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ( hssc chairman bhopal singh ) का कहना है कि कमीशन इस तरह का रैकेट चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई और पड़ताल जारी रखेगा। जैसे -जैसे जानकारी मिलेगी, उसको पुलिस टीमों के साथ में साझा किया जाएगा ताकि इस तरह के काम करने वालों को बख्शा नहीं जाए। दूसरी तरफ पंचकूला पुलिस ने पूरे मामले में अभी तक पांच केस दर्ज किए हैं। बताया गया है कि 26 दिसंबर को सबसे पहली एफआईआर दर्ज हुई थी और दो गिरफ्तारी हुई थीं। कमीशन द्वारा लगातार दी जा रही जानकारी के बाद पुलिस नए नाम जोड़ रही है। कमीशन की ओर से संदिग्धों की सूचना देकर कार्रवाई के लिए कहा जा रहा है। पुलिस की छह सात टीमों द्वारा अभी भी पूरे मामले में कार्रवाई जारी है। जांच टीम सूत्रों की मानें, तो पूरे सिंडिकेट में सौ से ज्यादा लोगों की जानकारी उनके पास में पहुंच चुकी है।

Tags

Next Story