हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज खुलवाने को लेकर कोर कमेटी का गठन

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
लम्बे समय से चली आ रही हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Haryana) में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। पिछले दिनों स्थानीय सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा लोकसभा में इस बारे सवाल भी उठाया गया था। इस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब देते हुए सांसद धर्मबीर सिंह को केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी। साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस बारे एक प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा भेजने की बात भी की है। अब गेंद एक बार फिर राज्य सरकार के पाले में आ गई है।
इस बात को लेकर गांव पाली में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक गांव के लोग व सरपंच और सामाजिक संस्थाओं के अनेकों लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में इस बात पर सबने सहमति जताई कि इस केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग लम्बे समय से उठाई जा रही। इससे पहले मिले जिले के मेडिकल कॉलेज को कोरियावास में खोल दिया गया, जबकि पहला हक महेंद्रगढ़ क्षेत्र का था। इस बात को लेकर बैठक रविवार को एक कमेटी का गठन किया गया। बैठक ने फैसला लिया गया कि कोर कमेटी गठित की जाए, जिससे की आगे की रूपरेखा सुचारू रूप से चल सके।
इस कोर कमेटी में अध्यक्ष कप्तान कृष्ण सिंह शेखावत, उपप्रधान सूबेदार मेजर रामकिशन सिंह, मीडिया प्रभारी विनोद पाली एवं देशराज फौजी पाली, खंजाची मक्खन लाल प्रजापत, सचिव सूबेदार मेजर धर्मवीर सिंह को शामिल किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS