कबूतरबाजी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए आईजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन

अम्बाला। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने प्रदेश में कबूतरबाजी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए एसआईटी का गठन किया है। अम्बाला रेंज के आईजी सिबास कबिराज के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है जिसमें अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा और कैथल के एसपी अभिषेक जोरवाल को शामिल किया गया है।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एसआईटी प्रदेश के युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले तथा उनसे लाखों रुपये ऐंठकर गैर-कानूनी तरीके से विदेशों में भेजने वाले कबूतरबाजी के मामलों की जांच करेगी। टीम को सख्ती से इन मामलों से निपटने के दिशा-निर्देश गृह मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए हैं।
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व भी गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी के मामलों के लिए करनाल रेंज की तत्कालीन आईजी भारती अरोड़ा के नेतृत्व में भी एक एसआईटी का गठन की थी, जिसमें अलग-अलग जिलों के पुलिस कप्तान शामिल थे। इस एसआईटी ने 450 से ज्यादा मामले कबूतरबाजों पर दर्ज करते हुए उनके कब्जे से भारी मात्रा में बरामदगी की थी। इस एसआईटी के बेहतर कार्य को देखते हुए गृह मंत्री अनिल विज की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS