Australia के पूर्व कप्तान Steva Waugh ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भेजी आर्थिक मदद

हरिभूमि न्यूज.भिवानी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट (Cricke) की दुनिया में टॉप सफल कप्तानों (The captains) में शुमार ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भिवानी के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आर्थिक मदद भेजी है।फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया व राष्ट्रीय महासचिव रवि चौहान ने कहा कि कोविड-19 के चलते फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिव्यांग (Handicapped) खिलाडि़यों को मदद देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वाॅ आगे आए है।
उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान के मैनेजर हर्ले मेडकाफ ने कोविड -19 (COVID-19) महामारी के कारण वित्तीय संकट से जूझ रहे भारत के शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिए डेढ़ लाख रुपये की धनराशि फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पास भेजे हैं। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) के सचिव रवि चौहान ने बताया कि मेडकाफ ने पीसीसीएआई के तहत आने वाले दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिए ये कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि ये धनराशि पीसीसीएआई के 30 सबसे अधिक जरूरतमंद खिलाडि़यों को भेजी गई। प्रत्येक खिलाड़ी को पांच-पांच हजार रुपये दिए गए। प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि कोविड-19 की इस जंग में दूसरे देश से इस प्रकार की मदद मिलना एक बड़ी बात है ।उन्होंने कहा कि कोविड-19 की इस जंग में यह समय मिला और उन्होंने भारत के इन खिलाडि़यों को आर्थिक सहायता पहुंचा कर एक सच्चे खेल प्रेमी होने का परिचय दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS