फतेहाबाद : कोरोना से भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंगला की मौत

फतेहाबाद : कोरोना से भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंगला की मौत
X
28 अगस्त को जांच में रमेश सिंगला और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए थे। रमेश सिंगला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं हांसी में भी मंगलवार को दो लोगों की काेराेना से मौत हो गई।

फतेहाबाद में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। सोमवार को जहां कोरोना के चलते दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई वहीं मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंगला, रतिया की भी कोरोना से मौत(Death) हो गई।

सिंगला गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। बताया जाता है कि सिंगला की बाईपास सर्जरी हो चुकी थी। गत 28 अगस्त को जांच में रमेश सिंगला और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रमेश सिंगला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया था जबकि उनके बेटे की हालत ठीक है। मेदांता में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अनेक सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक संगठनों ने उनके निधन पर शोक जताया है। जिले में कोरोना से मौत का यह 13वां मामला है। इससे पूर्व फतेहाबाद में 2, टोहाना में 5, रतिया में 3 व जाखल में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

वहीं हांसी में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। हांसी शहर में कोरोना से पहले भी हुई थी एक व्यक्ति की मौत। अब तक शहर में तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं।

Tags

Next Story