पूर्व सीएम हुड्डा का वादा : कांग्रेस सरकार बनने पर 6 हजार मिलेगी बुढ़ापा पेंशन, किसानों के लिए बनेगा MSP की गारंटी का कानून

पूर्व सीएम हुड्डा का वादा : कांग्रेस सरकार बनने पर 6 हजार मिलेगी बुढ़ापा पेंशन, किसानों के लिए बनेगा MSP की गारंटी का कानून
X
पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को फतेहाबाद की नई सब्जी मण्डी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम (Vipaksh Aapke Samaksh Program) को संबोधित कर रहे थे। जनसभा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रुति चौधरी, जितेंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा, पूर्व विस अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, गीता भुक्कल समेत अनेक कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया।

हरिभूमि न्यूज/फतेहाबाद

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 6 हजार रुपये यानी रोज 200 के नोट से बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत होगी। किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाएगा। साथ ही कर्ज नहीं चुका पाने की सूरत में किसानों की जमीन नीलाम नहीं होगी और ना ही उनपर आपराधिक केस चलेगा। फसल बीमा योजना प्राइवेट नहीं बल्कि सहकारी कंपनियां करेंगी। पिछड़ा वर्ग में क्रीमी लेयर की लिमिट 6 से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाएगी, जिसमें वेतन शामिल नहीं होगा। वह रविवार को फतेहाबाद की नई सब्जी मण्डी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जनसभा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रुति चौधरी, जितेंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा, पूर्व विस अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, गीता भुक्कल समेत अनेक कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। रैली का आयोजन पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व कृषिमंत्री परमवीर सिंह और पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने किया था।

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज फतेहाबाद में उमड़ी जनता ने बता दिया है कि आने वाला समय कांग्रेस का है। आज प्रदेश का हर तबका बदलाव के लिए बेताब है। बीजेपी-जेजेपी सरकार से किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, छोटा कारोबारी, बुजुर्ग, खिलाड़ी, नौजवान, विद्यार्थी समेत हर वर्ग परेशान है। आज हरियाणा में बेरोजगारी, अपराध और नशा चरम पर है। जिन छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल में होना चाहिए था, वह आज नशे के इंजेक्शन लगाकर जान दे रहे हैं। फतेहाबाद, सिरसा समेत पूरे हरियाणा में खतरनाक तरीके से नशा बढ़ता जा रहा है। सरकार के संरक्षण के बिना यह संभव नहीं है।

आज तक एक भी बड़ी मछली को नहीं पकड़ा

पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार का ध्यान जनहित के कार्य करने की बजाए सिर्फ घोटाले करने पर है। कभी शराब, कभी रजिस्ट्री, धान खरीद, यमुना, डाडम में माइनिंग, दवाई, बिजली मीटर, भर्ती और पेपर लीक जैसे घोटाले रोज सामने आ रहे हैं, लेकिन इतने घोटाले होने के बावजूद आज तक एक भी बड़ी मछली को नहीं पकड़ा गया। इससे स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार करने वालों को सरकार बचा रही है। सरकार द्वारा फतेहाबाद की अनदेखी पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि जो सरकार आम जनता को पीने का पानी, चलने लायक सड़कें और बिजली जैसी आधारभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं करवा सकती, वो प्रदेश का भला नहीं कर सकती। पूर्व सीएम ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी इसलिए चरम पर है क्योंकि सरकार नौकरी देने की बजाए नौकरी से निकालने पर जोर दे रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कोरोना काल के दौरान सरकार ने 2200 कच्चे कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था। उन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए महामारी के वक्त लोगों की सेवा की, लेकिन कोरोना काल के बाद सरकार ने इन 2200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। इसी तरह का सलूक 1983 पीटीआई के साथ किया गया। आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर्स और तमाम कच्चे कर्मचारियों के साथ सरकार ऐसा ही बर्ताव कर रही है।

गठबंधन सरकार को जनविरोधी : उदयभान

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन सरकार को जनविरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि आज की जनसभा ने ऐलान कर दिया है कि हरियाणा से भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। आने वाले चुनावों में फिर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार बनने जा रही है। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने एससी कमीशन का गठन किया था ताकि गरीबों पर कोई अत्याचार ना हो। बीजेपी ने चुनाव में वादा किया था कि एससी कमीशन को कानूनी दर्जा दिया जाएगा, लेकिन इसके विपरीत इस सरकार ने एससी कमीशन को भंग करने का काम किया। हुड्डा सरकार के दौरान एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को 42 हजार सालाना फीस देनी पड़ती थी, जिसे बढ़ाकर मौजूदा सरकार ने 10 लाख सालाना यानी 5 साल में 50 लाख कर दिया है। इससे स्पष्ट है कि यह सरकार गरीबों व सामान्य परिवार के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है।

सरकार ने युवाओं को नशे के दलदल में धकेल दिया : दीपेंद्र

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में लोगों की रिकॉर्ड तोड़ हाजिरी ने सत्ता के चक्रव्यूह को तोड़ दिया है। विपक्ष आपके समक्ष के मुकाबले सत्ताधारी बीजेपी और जेजेपी ने सिरसा और फतेहाबाद में समानांतर रैली करने का ऐलान किया था, लेकिन जेजेपी ने फजीहत के डर से अपनी रैली रद्द करके बीजेपी के साथ मंच साझा करने का फैसला लिया। बावजूद इसके दोनों सत्ताधारी पार्टियां मिलकर भी फतेहाबाद में विपक्ष आपके समक्ष रैली का मुकाबला नहीं कर पाई। मौजूदा सरकार ने युवाओं को नशे के दलदल में धकेल दिया और हरियाणा को नशे और चिट्टा का हब बना दिया। उन्होंने कहा कि गठबंधन ने हरियाणा को सोची समझी साजिश के तहत भ्रष्टाचार में नंबर वन बनाया है। दोनों पार्टियों के बीच जनहित के लिए नहीं बल्कि लूट की छूट और भ्रष्टाचार का लाइसेंस लेने का समझौता हुआ था। यही वजह है कि हरियाणा में रोज सरकार का कोई ना कोई घोटाला उजागर हो रहा है। खुद सत्ताधारी पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम और सांसद अरविंद शर्मा इस बात की गवाही दे रहे हैं।

Tags

Next Story