पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा बोले, सब्जी तो छोड़िए, मंहगाई ने थाली से चटनी तक भी कर दी गायब

हरिभूमि न्यूज. गोहाना। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) ने कहा कि सरकार ने 6 साल में किसी भी वर्ग का भला नहीं किया। इसलिए हर वर्ग इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। किसानों की आय बढ़ने की बजाए लगातार घटती जा रही है। फिलहाल पूरे देश में महंगाई का आलम यह है कि सब्जी तो छोडिय़े आम आदमी की थाली से मिर्च और प्याज की चटनी भी गायब हो गई है।
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज किसान 3 नए कानूनों से, महिलाएं महंगाई से, छोटा व्यापारी जीएसटी से, युवा बेरोजगारी से और मजदूर सरकारी अनदेखी से परेशान हैं। भाजपा सरकार के पास बताने के लिए न भूतकाल की कोई उपलब्धि है और न ही भविष्य के लिए कोई योजना।
सरकार की नीति आम आदमी की बजाए चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही हैं। इसीलिए जनता इस सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। हुड्डा ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन और तमाम विरोधी दलों की सिर्फ एक कोशिश है कि किसी तरह भूपेंद्र सिंह हुड्डा को रोका जाए जबकि हुड्डा की कोशिश है कि किसी तरह हरियाणा को आगे बढ़ाया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS