पूर्व सीएम ओपी चौटाला बोले - प्रदेश में कभी भी हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव

हरिभूमि न्यूज. कलायत/कैथल
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटला ने कहा कि राज्य में मध्यावधि चुनाव के हालात बने हैं। किसी भी समय मध्यावधि चुनाव हो सकते है। भाजपा सत्ता से जाएगी और इनेलो प्रदेश की बागडोर संभालेगी। वे कलायत में कलायत नेशनल हाई-वे के पास सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में निश्चित रूप से इनेलो प्रत्याशी विजयी होंगे और सत्तारूढ़ दल को हार का मुंह देखना पड़ेगा। इसी तरह मध्यावधि चुनाव में भाजपा को प्रदेश की जनता नकारने का काम करेगी। इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार पर काबू पाने में असफल रही है। इससे हर वर्ग नाराज है। भाजपा सरकार देश प्रदेश में जात-पात का जहर घोलने में लगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS