पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला बोले- पेंशन में कटौती गठबंधन सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी

पुंडरी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) पुंडरी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे वहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने गठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है, प्रदेश में निरंतर घोटाले और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार होती थी तो 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत काम करती थी और जनता की जो समस्याएं होती थी उनको तुरंत मौके पर हल किया जाता था। जनता की मांगों पर फूल चढ़ाए जाते थे परंतु आज सरकार चंद लोगों के हाथों में बिक चुकी है।
इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि हमारी सरकार आने पर प्रदेश के सभी योग्य युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इनेलो की सरकार आते ही फिर से 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आप प्रदेश में इनेलो का राज बना दो आप के वारे न्यारे कर दूंगा। इनेलो की सरकार लोगों की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि मुझे 3206 युवाओं को नौकरी देना की 10 साल की सजा भुगतनी पड़ी है, आगे सरकार आएगी और प्रदेश के हर एक युवा को रोजगार दूंगा, चाहे मुझे फांसी पर चढ़ना पड़े। चौधरी देवी लाल द्वारा शुरू की गई 'बुढ़ापा सम्मान पेंशन' में कटौती गठबंधन सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।
इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, जिला अध्यक्ष राजाराम माजरा, प्रदेश महासचिव अशोक जैन हलका अध्यक्ष ओमप्रकाश कैरा, युवा जिला अध्यक्ष राजेश करोड़ा, कैथल हलका अध्यक्ष अनिल तंवर, किसान सैल के जिला अध्यक्ष इंद्र ढुल पाई, रिशीराज राणा, फूल सिंह मंजूरा, शशि वालिया, राम प्रकाश गोगी, राजेश शर्मा, बलकार सिंह लाला आदि उपस्थित रहेे। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष राजेश करोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस, जेजेपी और बीजेपी को छोडक़र महावीर करोड़ा, रमेश फौजी करोड़ा, होशियार सिंह करोड़ा समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इनेलो पार्टी ज्वाइन की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS