पूर्व सीएम Omprakash Chautala बोले : किसी पार्टी से नहीं राजनीतिक द्वेष, कर सकते हैं गठबंधन

पूर्व सीएम Omprakash Chautala बोले : किसी पार्टी से नहीं राजनीतिक द्वेष, कर सकते हैं गठबंधन
X
  • पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
  • इनेलो सरकार ने किया हमेशा खिलाड़ियों का मान-सम्मान किया, आज भी जान न्योछावर करने को तैयार

Sonipat : इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने कहा कि उनका प्रदेश में किसी भी पार्टी से राजनीतिक द्वेष नहीं है। वह भाजपा को हराने के लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं। जो पार्टी जनहित की बात करेगी, उस पार्टी के साथ गठबंधन से उन्हें कोई एतराज नहीं है। चौटाला वीरवार को ईदगाह कॉलोनी के सामने बने संतोष गार्डन में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे।

इनेलो नेता ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि वर्तमान गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है। प्रदेश में सरकार ने कोई विकास नहीं किया। प्रदेश भर में सड़कें टूटी पड़ी हैं। अस्पतालों में चिकित्सक नहीं है और किसानों के लिए खाद व बिजली नहीं है। इसके बावजूद प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबा है। कर्मचारियों को देने के लिए सरकार के पास तनख्वाह नहीं है। ऐसे में प्रदेश केवल रामभरोस चल रहा है। जनता भाजपा सरकार से पूरी तरह परेशान है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार जिन बुजुर्गों की पेंशन काट रही है, इनेलो की सरकार आने पर उन बुजुर्गों की पेंशन ब्याज सहित लौटाई जाएगी। सरकार आने पर बुजुर्गों की पेंशन 7500 रुपये प्रति माह की जाएगी।

वहीं खिलाड़ियों के धरने उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों के लिए जान तक न्योछावर करने को तैयार हैं। इनेलो सरकार ने ही खिलाड़ियों को मान-सम्मान व नकद ईनाम देने की शुरूआत की थी। कर्णम मल्लेश्वरी ने जब भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीतकर देश की धरती पर कदम रखा था तो इनेलो सरकार ने उन्हें 25 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। इसके बाद से प्रदेश के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं और यह सिलसिला आज तक जारी है।

यह भी पढ़ें -Mahendragarh : नपा चेयरमैन की गाड़ी फंसने का वीडियो वायरल, शहरवासियों ने निकाला बाहर


Tags

Next Story