पूर्व सीएम के पीएसओ पर नर्स से रेप करने का आरोप, केस दर्ज

पूर्व सीएम के पीएसओ पर नर्स से रेप करने का आरोप, केस दर्ज
X
आरोपित केस दर्ज न करवाने को लेकर नर्स को दे रहा था जान से मारने की धमकी, डीजीपी ने मांगी रोहतक के एसपी से रिपोर्ट।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

स्वास्थ्य विभाग की एक नर्स ने पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ जितेंद्र कुमार पर सरकारी पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपित नर्स को केस दर्ज न करवाने के लिए बार-बार धमकी दे रहा था। महिला पुलिस थाना में आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही नर्स के मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करवाए गए हैं। नर्स इस समय गर्भवती है। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते खुद मामले की जांच एसपी रोहतक के नेतृत्व में डीएसपी सुशीला कर रही हैं।

मामले के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक नर्स ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि खुद को पूर्व मुख्यमंत्री का पीएसओ बताने वाला पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार कुछ समय पहले ही उनके संपर्क में आया था। आरोपित जितेंद्र कुमार के पिता कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती थे। वह अस्पताल में आता-जाता था। आरोपित ने पिता की देखरेख के लिए मदद मांगी थी। जिसके चलते उसने नर्स के घर पर आना जाना शुरू कर दिया। आरोप है कि मई के तीसरे सप्ताह में एक दिन देर शाम को पुलिस अधिकारी उनके घर आया और कहा कि अब देर हो गई है, वह घर नहीं जा सकता।

नर्स ने उन्हें घर में अलग कमरा सोने के लिए दे दिया। नर्स का आरोप है कि रात को पीएसओ जितेंद्र कुमार ने अपनी पिस्तौल के बल पर उनसे दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी। इसके बाद महिला ने डर की वजह से शिकायत नहीं दी। अब महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाने के अलावा मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करवाए हैं। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित के खिलाफ आईपीसी 354, 376, 452, 25-54-59 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

आरोपित रोहतक से बाहर

आरोपित पीएसओ उस समय से पूर्व मुख्यमंत्री के पास तैनात है जब वह पहली बार सीएम बने थे। उनके दोनों कार्यकाल के दौरान आरोपित उनका पीएसओ रहा है। इस समय भी उसकी ड्यूटी पूर्व सीएम के पास है। इस समय आरोपित रोहतक से बाहर है।

युवती ने मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करवाए

महिला नर्स की शिकायत पर पीएसओ के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करवाएं हैं। मामले की जांच की जा रही है। -सुशीला, डीएसपी महिला थाना।


Tags

Next Story