सांपला के पूर्व पार्षद संदीप की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या

सांपला के पूर्व पार्षद संदीप की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या
X
बताया जा रहा है कि रात को पीजी को लेकर हुए झगड़े के कारण संदीप की हत्या की गई है। हत्या में शामिल आरोपी अभी फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हरिभूमि न्यूज रोहतक

सांपला के पूर्व पार्षद संदीप उर्फ मॉनिटर की गुरुग्राम के इस्लामपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या का कारण पीजी में हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुग्राम सदर थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

मामले के अनुसार, संदीप 2014 से 2019 के कार्यकाल में सांपला नगरपालिका के वार्ड नं 6 से पार्षद था। संदीप की हत्या का आरोप मनीष व जोंटी नामक युवकों पर लगे है। बताया जा रहा है कि रात को हुए झगड़ा के कारण संदीप की हत्या की गई है। हत्या में शामिल आरोपी अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story