सैर कर रहे पूर्व पार्षद का गन प्वाइंट पर अपहरण, अधमरा कर जंगल में छोड़ गए बदमाश

हरिभूमि न्यूज : धारूहेड़ा
धारूहेड़ा में सड़क पर टहल रहे वार्ड नंबर 14 के पूर्व पार्षद विक्रम का कार सवार पांच बदमाश गन प्वाइंट पर अहरण कर जंगल में ले गए। जहां रॉड व लाठी डंडों से पार्षद की पिटाई कर बदमाश अधमरा करने के बाद जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए। धारूहेड़ा पुलिस ने पूर्व पार्षद की शिकायत पर एक को नामजद कर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
हरिनगर निवासी पूर्व पार्षद विक्रम ने पुलिस को बताया कि बीते दिवस करीब साढ़े 11 बजे वह घर के पास सड़क पर टहल रहा था। इसी दौरान कार में सवार होकर पांच लोग आए तथा उस पर गन तानकर उसे जबरदस्ती कार कार में डाल दिया। इसके बाद आरोपित उसे जंगल में ले गए। जहां रॉड व डंडों से उसकी पिटाई की तथा जातिसूचक गालियां देते हुए उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। अपहरण करने वालों में गांव भगवानपुर निवासी अनिल यादव को वह जानता है। बाकी चार लोगों को वह नहीं जानता। धारूहेड़ा पुलिस ने अनिल को नामजद कर पांच आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS