हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले- गुजरात और हिमाचल में बहुमत के साथ बनेगी भाजपा सरकार, हुड्डा पर कसा तंज

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने दावा किया है कि आदमपुर में भाजपा प्रत्याशी की रिकार्ड मतों से जीत होने जा रही है। बाकी विपक्षी प्रत्याशी तो, दूसरे, तीसरे चौथे नंबर के लिए सियासी जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने गुजरात, हिमाचल में अच्छे बहुमत के साथ में सरकार बनाने का दावा किया, दोनों ही प्रदेश के लोग दूर दृष्टि रखते हैं। दोनों ही प्रदेशों की जनता देख रही है कि भारत महाशक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है क्योंकि देश का नेतृत्व मजबूत हाथों पीएम मोदी औऱ गृह मंत्री अमित शाह के पास है। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में यह भी कहा कि उनकी किसी पद की कोई चाहत नहीं है, बाकी पार्टी हाईकमान का आदेश सिर माथे पर सदा ही रखा है। उन्होंने साफ कर दिया कि प्रदेश की वित्तीय हालत बेहतर हैं, विपक्ष के लोग जनता को गुमराह नहीं कर सकते।
पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की व कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड के लोगों ने अच्छा बहुमत दिया है, उसी तरह से हिमाचल में भी जनता रिवायत बदलने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात के लोगों ने पूरे विश्व में देश का नाम रौशन किया है, जहां पर चुनाव है, वहां की जनता देख रही है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार पूरे विश्व में नाम रौशन कर रही है।
पूर्व सीएम को आर्थिक मामलों की जानकारी नहीं
पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ने पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला व साथ ही कहा कि एक दशक तक राज करने वाले पूर्व सीएम को आर्थिक मामलों की जानकारी नहीं हैं। कांग्रेस की सरकार जाने के बाद में हमने प्रदेश के आर्थिक हालात की स्थिति को लेकर सदन पटल पर श्वेतपत्र रखा था। कैप्टन अभिमन्यु ने विपक्षी नेता को चुनौती देते हुए कहा कि वे अर्थव्यवस्था के आंकड़ों को लेकर अनभिज्ञ हैं, इसलिए केवल बयानवीर हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम को सवाल उठाने वाले हुडडा जनता को बताएं कि यह स्कीम कौन सी सरकार में समाप्त हुई थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा सरकार के वक्त में किसानों को पांच, दस रुपये के चेक भेजे जाते थे। लोगों को वे सारी घटनाएं याद हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब 13 फसल एमएसपी पर खरीद होती हैं, नेता विपक्ष और पूर्व सीएम बताएं कि उनके वक्त में कितनी फसल खरीद होती रही थी, क्या बाजरा भी एमएसपी पर खरीदा जाता था।
हरियाणा की अर्थव्यवस्था बेहद ही मजबूत हालत में
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पिछले आठ साल में हरियाणा में तेजी के साथ विकास हुआ है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। आने वाले दो साल में यह प्रदेश और ज्यादा विकास को गति देने का काम होगा। वित्तमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में अर्थव्यवस्था, आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कईं कदम उठाए गए। इंडस्ट्री लाने, बाहर से निवेश लाने जैसे कईं कदम उठाए गए, कईं संस्थाओं के आर्थिक हालात खराब थे, जिन्हें सुधारने का काम भी हमारे वक्त में हुआ। पहले डेढ़ साल के अंदर हमने मुआवजे के तौर पर हमने तीन हजार करोड़ की राशि दी थी। हुडडा के एक दशक के शासनकाल में नहीं दी गई थी। उन्होंने गांवों में लालडोरा को समाप्त करके वहां की संपत्ति की रजिस्ट्री सहित पांच लाख लंबित मामलों के निपटारे सहित दर्जन भर काम गिनवाए और कहा कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ती जा रही है। ग्रामीण इलाकों में लोग संपत्ति के मालिक बने औऱ रजिस्ट्री होने, ऋण मिलने से करोड़ों लोगों का भला हुआ है। प्रापर्टी के यूनिक आईडी बनाने के सााथ ही कर्मियों को सत्ते लोन दिए जाने का काम हमारी सरकार के वक्त में हुआ।
भाजपा का संगठन मजबूत, निरंतर चुनावों के लिए तैयार
उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन निरंतर काम करता है, यह बेहद ही मजबूत संगठन है, जो हर वक्त चुनाव के लिए तैयार रहता है। उन्होंने गठबंधन को लेकर भाजपा के अंदर किसी भी तरह की खींचतान व विरोध पर कहा कि पार्टी के अंदर दस तरह की बातें चिंतन मंथन में आती हैं, उसको लेकर मीडिया बाहर कयास लगाकर कुछ भी कहता रहे, इस पर मुझे कुछ नहीं कहना।
मनोहर लाल के हाथों में प्रदेश सुरक्षित
बढ़िया आर्थिक हालात का हवाला देते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि डबल इंजिन की सरकार बेहतरीन विकास कर रही है। प्रदेश मनोहरजी के नेतृत्व में सुरक्षित है। कोविड और किसान आंदोलन के दौरान जो भी विकास की गति मंद पड़ी है, उसको लेकर भी आने वाले दो साल में सरकार गतिपूर्ण काम कर रही है, जिसके साथ ही जनता को आभास हो गया है कि पिछली सरकारों और हमारी सरकार में क्या अंतर है? भूमि अधिग्रहण के नाम पर घोटाले, गोलमाल और खेल पर उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के काम करने वाले नेताओं को बोलने का हक नहीं है, हमारी सरकार ने तो किसानों की जमीन दस हजार एकड़ पर रोक लगातर इस जमीन को वापस करने का काम किया है।
गठबंधन चुनाव के बाद का गठबंधन, आगे वक्त बताएगा
सूबे के पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ नेता का कहना है कि जजपा और भाजपा का गठबंधन ठीक चल रहा है। लेकिन यह चुनाव बाद का गठबंधन है, क्योंकि पार्ट टू में विधायक कम थे, उनके पास में दस विधायक थे। आने वाले वक्त में होने वाले लोकसभा, विधानसभा सभी चुनावों को कैसे लड़ना है, यह सारा कुछ हाई कमान और पार्टी के वरिष्ठ नेता मिल बैठकर तय करेंगे।
ईमानदारी के साथ में पंचायत प्रतिनिधि जिम्मेदारी निभाएं
कैप्टन अभिमन्यु ने पंचायत चुनावाें में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने के फैसले को एतिहासिक बताया व सीएम मनोहरलाल को साधूवाद दिया। कैप्टन अभिन्यु ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने आठ साल में पंचायतों के लिए काफी कुछ किया है, अब प्रतिनिधि चुन लिए जाने के बाद में इन इलाकों में विकास को गति मिलेगी।
फरीदाबाद में गृह मंत्रियों की कांफ्रेंस सौभाग्य का विषय
प्रदेश के वित्तमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि यह बड़ी बात है कि आंतरिक सुरक्षा जैसे अहम विषय पर केंद्रीय गृहमंत्री ने यह आयोजन हरियाणा की पावन धरा पर किया गया है, यह बेहद ही गौरव की बात है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सीएम हरियाणा, गृह मंत्री हरियाणा अनिल विज का आभार व्यक्त किया है।
गठबंधन इसी तरह से काम करता रहेगा : कैप्टन
सूबे के पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर विपक्षी नेता अक्सर बयानबाजी करते हैं लेकिन मुंगेरीलाल के सपने लेकर रोजाना सोने से कुछ नहीं होने वाला, यह तीन साल निकल गए, दो साल भी सरकार इसी तरह से काम करेगी। कैप्टन ने कहा कि प्रदेश में एक बाऱ फिर से दो साल के बाद भाजपा को जनता मौका देने का काम करेगी क्योंकि विपक्ष की पोल पट्टी सभी के सामने खुल चुकी है।
कुछ नेता प्रदेश को जातिवाद में झोंकने का षड्यंत्र रचते हैं, कभी सफल नहीं होंगे
वरिष्ठ नेता औऱ कैप्टन ने कहा कि प्रदेश में कुछ नेता जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद की सियासत करते हैं, लेकिन अब यह कभी भी सफल नहीं होंगे क्योंकि जनता इनकी हकीकत को जानकर सत्ता की चाबी भाजपा को सौंप चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS