पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले, विपक्ष की केवल वोट पर गिद्ध दृष्टि

नारनौंद। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Former Finance Minister Captain Abhimanyu) ने कहा कि एक तरफ जहां देश के सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर सीमाओं पर लड़ रहे हैं, वहीं विपक्ष दल अपनी जिम्मेवार निभाने की बजाय केवल वोट पर गिद्ध दृष्टि लगाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने ऐसे लोगों को पहले भी नकारा दिया था और आगे भी समय आने पर जनता इनको सबक सिखाएगी।
यह बात कैप्टन अभिमन्यु ने शनिवार को हलके के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए कही। मीटिंग की शुरुआत में उन्होंने चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश इन महान् सपूतों का सदा ऋणी रहेगा। उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। केंद्र की भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी एवं सरकार के कार्यों पर चर्चा की।
नारनौंद विधानसभा के साथियों के साथ 'वर्चुअल संवाद' किया और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथियों को केंद्र की भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और सरकार के कार्यों पर चर्चा की. pic.twitter.com/Bt2rsulRvR
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) June 27, 2020
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जब-जब हम दलगत राजनीति, अलग-अलग पंथ-संप्रदाय में बंटे हैं, देश कमजोर हुआ है। मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो, यह हम सबकी जिम्मेवार है। देशहित सर्वोपरि होना चाहिए। जो विपक्षी गलवान घाटी में शहादत पर उंगली उठाते हैं, उन्होंने ही पिछले वर्ष सर्जीकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए थे और जनता ने उनको करारा जवाब दिया था। हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत हाथों में सुरक्षित है और दुश्मन आंख उठाकर भी हमारी तरफ नहीं देख सकता।
कोरोना को हराकर हम फिर जोर-शोर से नए भारत का निर्माण करेंगे
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आपके साथ सीधा मिलना नहीं हो रहा था, इसलिए यह वर्चुअल मीटिंग की गई है। आप सबने अपनी जिम्मेदार समझते हुए अपने परिवार तथा क्षेत्र में कोरोना को महामारी का रूप नहीं लेने दिया, इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। कोरोना को हराकर हम फिर जोर-शोर से नए भारत का निर्माण करेंगे। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि छोटे से नोटिस के बाद इतनी भारी संख्या में इस वर्चुअल मीटिंग से जुड़ने के लिए सभी का आभार और चारों मंडल अध्यक्षों का धन्यवाद। जल्द ही मंडल वाइज इस तरह की विस्तार से वर्चुअल मीटिंग की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS