पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले- प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों में स्वाभिमान जगाया

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले- प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों में स्वाभिमान जगाया
X
राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस के लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं हैं। वे पंचकूला में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु पंचकूला में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे । उन्होंने यहां पर राज्य की मनोहर और देश की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश के लोगों में स्वाभिमान जगा दिया है, सशक्त भारत को लेकर हर नागरिक खुश है।

उन्होंने यहां पर मीडिया से बातचीत में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की गई है। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राज्य में नौ साल के दौरान मनोहरलाल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अनेक जनहित के फ़ैसले लिए हैं, जिसके कारण देश के 140 करोड़ लोगों में नया स्वाभिमान जगा है। मोदी जी के नेतृत्व में जो ऐतिहासिक समय इसमें देश आगे बढ़ा है। पीएम मोदी भारत को विश्व गुरू बनाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष के पास में कोई विजन नहीं है, आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश पूरी तरह विकसित होगा, इस संकल्प को भी भाजपा ही पूरा करेगी। बैठक में विकसित भारत के लिए संकल्प लिया जा रहा है। संकल्प यात्रा को लेकर योजना तैयार कर ली गई है। जिस पर सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता काम करेंगे।

राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस के लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं हैं उनकी स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वाली जैसी बात है। देश को कमजोर करने की राजनीति करने का काम कांग्रेस नेताओं ने हमेशा ही किया है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर पूरे देश को विश्वास है। जी-20 में विश्व ने मोदी का लोहा माना गया है, यह गौरव की बात है। कांग्रेस के लोगों को पीएम मोदी का फोबिया हो गया है। कांग्रेस मोदी से डर चुकी है और कांग्रेस राष्ट्र विरोध से गुरेज नहीं करती, इसलिए किसी भी तरह से देश के पीएम की आलोचना करते है।

Tags

Next Story