हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कमला वर्मा की हालत बिगड़ी, ब्लैक फंगस से हैं पीड़ित

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कमला वर्मा कोरोना को हराने के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आ गई हैं । चिकित्सकों द्वारा उन्हें गहन चिकित्सा केंद्र में रखा गया है। परिजनों ने इलाज के लिए ब्लैक फंगस का इंजेक्शन नहीं मिलने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक अभी दो इंजेक्शन ही मिले हैं, जबकि उपचार के लिए आठ से दस इंजेक्शन होने जरूरी हैं।
जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री डॉ. कमला वर्मा कुछ समय पहले कोरोना की चपेट में आ गई थी । कोरोना को हराने के बाद उनके शरीर पर सूजन आ गई । वहीं चेहरे पर सूजन है । वे ठीक से बोल भी नहीं पा रही हैं । पूर्व मंत्री कमला वर्मा के बेटे राजन वर्मा ने बताया कि उनकी मां को कोरोना हो गया था । कोरोना से वे ठीक हो गई । लेकिन बाद में उन्हें दिक्कत आने लगी । जगाधरी में प्राइवेट अस्पताल में ट्रीटमेंट करा रहे हैं । डॉक्टर ने सिमटम देखकर और चेकअप के बाद कहा कि फंगस है । यह ज्यादा बढ़ जाए, इससे पहले ट्रीटमेंट करना शुरू करें । डॉक्टर ने ट्रीटमेंट के लिए इंजेक्शन मंगवाए। दो इंजेक्शन स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए। लेकिन इन दो इंजेक्शन से ट्रीटमेंट शुरू नहीं हो सकता । क्योंकि एक दिन में कई कई इंजेक्शन लगने हैं। इसलिए आठ से 10 इंजेक्शन शुरुआत में चाहिए। सीएमओ को और इंजेक्शन मांगे तो उन्होंने कहा कि अभी उनके पास इंजेक्शन नहीं है । इस संबन्ध में सीएमओ डॉक्टर विजय दहिया से फोन पर बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नही उठाया।
प्रदेश भाजपा की सबसे पहले बनी अध्यक्ष
पूर्व मंत्री डॉक्टर कमला वर्मा भाजपा की पहली महिला प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं । आपातकाल के दौरान वे जेल मेें भी रही । 1977 में वे यमुनानगर से चुनाव जीती थी । तब उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था । वहीं इसके अलावा दो बार उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया । पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे संवाद किया था। हालांकि वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय नहीं हैं ।
जिले में ब्लैक फंगस का बढ़ने लगा प्रकोप
जिले में अभी तक पांच केस ब्लेक फंगस के आ चुके हैं । इसमें एक व्यक्ति यूपी का रहने वाला है और एक महिला करनाल की रहने वाली है । इसके साथ ही एक महिला शहर की गोबिंदपुरी की रहने वाली है । वहीं एक व्यक्ति छछरौली एरिया का रहने वाला है । अब पूर्व मंत्री इसकी चपेट में आई हैं ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS